
बिलासपुर,,, बिलासपुर के भारत माता स्कूल में मंगलवार को 10वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया! जिससे छात्र घायल हो गया! बताया जा रहा है! कि, एग्जाम के बाद छात्र बाहर नाश्ता करने निकला था! तभी बदमाश छात्र ने चाकू मार दिया! घायल छात्र को लेकर परिजन थाने में दो घंटे तक बैठे रहे! पुलिस का कहना है! कि छात्र ने शिकायत नहीं की है! मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है! दरअसल, भारत माता स्कूल में सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम चल रहा है! छात्र यश थामस पिता राजा थामस दसवीं का छात्र है! मंगलवार को वो एग्जाम दिलाने आया था! एग्जाम देकर बाहर निकला! जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने गया था! इस दौरान यश अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर रहा था! तभी हेमूनगर के रहने वाले एक छात्र ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया! उसके मना करने पर छात्र ने गुस्सा होकर चाकू निकालकर हमला कर दिया! इस हमले में छात्र घायल हो गया! यश ने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी! जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंच गए! वहीं, हमलावर छात्र के परिजन भी स्कूल पहुंच गए! इस दौरान उन्होंने अपने ही बच्चे का पक्ष लिया! साथ ही बोला कि जो करना है! कर ले तब परिजन उसे लेकर थाना पहुंच गए! यश थामम के साथ थाना पहुंचे मोहन राव ने कहा कि, उन्होंने थाने में शिकायत की है! पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है! वहीं, तारबाहर थाना प्रभारी सिदार ने कहा कि बच्चे के परिजनों ने शिकायत नहीं की है! उन्होंने हमलावर छात्र को समझाइश देने की बात कही है! लिहाजा, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21कांग्रेस का शपथ मंच बना सियासी वरिष्ठों के सामने गुटबाजी उजागर, कोई बोला डंडा चलेगा, कोई बोला अखबारी शेर मत बनो, माउथ फायरिंग से कांग्रेस भवन सन्न…
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
