Breaking
29 Jan 2026, Thu

देवरीखुर्द के वार्ड नंबर 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने खेला लक्ष्मी खेल शासकीय भूमि पर कब्जे का आरोप…

बिलासपुर,,, देवरीखुर्द के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा एक विशेष समाज को खुश करने के लिये शासकीय भूमि पर कब्जा ज्ञात हो की विगत पंद्रह दिवस पूर्व वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव के ऊपर शासकीय भूमि पर कब्जा एवं पुराने सुलभ शौचालय को जबरजस्ती तोड़ देने का विवाद चल रहा है! और मामला तुल पकड़ता चला जा रहा है! जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 42 की जनता एवं नायक समाज, अहिरवार समाज एवं यादव समाज के लोग एकत्रित होकर पूर्व जनपद सदस्य एवं आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक क़ुरैशी, अवधेश प्रसाद महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, खेत्रो महानंद प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं नगर निगम कार्यालय का घेराव करते हुए कलेक्टर साहब एवं निगम आयुक्त साहब से मुलाकात करते हुए

ज्ञापन सौपते हुए संगठन प्रमुख इशहाक क़ुरैशी द्वरा कहा गया की वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वरा नायक महोल्ला के पास स्थित सुलभ शौचालय को बिना निगम प्रशासन को सूचना एवं पंचनामा किये बिना विगत 8 वर्ष पुराने सुलभ शौचालय को तोड कर जमी जोद कर दिया गया है, इसके अलावा शासकीय भुमि पर निगम प्रशासन द्वरा निर्मित कचरा डंप सेड पर कब्जा करते हुए एक विशेष समाज (श्रीवास) समाज को श्रीवास भवन भवन बनाने को दे दिया गया है। पार्षद लक्ष्मी यादव द्वरा निगम की संपत्ति को निगम प्रशासन के नियमो का उलंघन करते हुए निगम की संपत्ति को दिया जाना एवं श्रीवास समाज को गुमराह करते हुए शासकीय भूमि पर श्रीवास भवन बनाने की अनुमति देना श्रीवास समाज को अंधेरे मे रख कर गुमराह करना है ज्ञात हो की शासन के नियमानुसार किसी भी शासकीय भूमि को किसी भी विशेष समाज को फायदा पहुँचाने को नही दिया जा सकता है अपितु उक्त भूमि पर समुदायीक भवन का निर्माण किया जाए। इसी प्रकार अवधेश प्रसाद द्वरा बताया गया की उक्त मामले को लेकर वार्डवासियों द्वरा जोन क्रमांक 6 तोरवा मे जाकर उक्त दोनों मामले की जानकारी ली गई तो जोन क्रमांक 6 उक्त दोनों मामलों में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए निर्माण हेतु वर्क आडर नही दिये जाने एवं पुराने सुलभ शौचालय को तोड़ने की अनुमति नही दिये जाने की बात कही गई। जिससे जाहिर होता है कि पार्षद लक्ष्मी यादव द्वरा शासन प्रशासन के नियमो को ताक में रख कर उक्त दोनों कार्यो को करवाया गया है। जिसकी शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं नयाय उचित कार्यवाही करने की माँग की गई। ज्ञापन सौंपने वालो मे मुख्य रूप से पूर्व सरपंच मनिहार निषाद, पूर्व सरपंच पंचु सिंह नेताम्, पंकज परते, नेहरू नायक, पिंकी सेडेन, रुखमणि मानिकपुरी, अरुण नायक, सुशीला यादव, हिरा सिंह गब्बर, भगवंन्ति यादव, यशोदा बाई यादव, मनोरमा बाई यादव, अरुण नायक, अध्यक्ष नायक समाज, अरुण दास, आनंद सिंह, अर्जुन, सरवन यादव, गोलू यादव, करण तांबे, शिवा चौहान, दीपक यादव, माधव साहू, यशवंत, दीपक साहू, राकेश चौहान, शिवा निर्मलकर, निखिल चौहान, परदेशी, राजेश, राजू, अखिलेश, अमर, दिलीप, वंदना, राकेश चौहान, मुकेश, शिवा निर्मलकर, शैलेंद्र आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed