
बिलासपुर,,, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा सिरगिट्टी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया! अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी में ट्रक के साथ 4 लाख रुपए का अवैध कबाड़ जब्त किया गया।
अवैध कबाड कारोबार की सूचना को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी सिरगिटटी को कडी फटकार लगाते हुये तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर अमल करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिरगिटटी विजय चौधरी द्वारा कडी कार्यवाही करते हुये इमरान कबाडी और फिरोज कबाडी के वाहनो को अवैघ कबाड के साथ जब्त कर लिया। इमरान कबाडी के 2 लाख 30 हजार मूल्य के 02 वाहन व फिरोज कबाडी के 01 लाख 50 हजार के अवैघ कबाड के साथ 01 वाहन इस प्रकार कुल 03 वाहन के साथ 04 लाख 80 हजार का कबाड व 30 लाख के वाहन समेत कुल 34 लाख 80 हजार का मशरुका सिरगिटटी पुलिस द्वारा जप्त कर इमरान कबाडी , जुनैद व मनोज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे पेश किया गया है ।साथ ही पुलिस ने फिरोज कबाडी की तलाश तेज कर दी है निकट भविष्य मे भी अवैध कारोबार करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी इस प्रकार कार्यवाही से पुलिस अधीक्ष ने अवैध व्यापार मे संलिप्त अपराधियो को चेतावनी दे दी है कि या तो रास्ता बदल ले या शहर बदल ले
आरोपी 👇👇👇
मोहम्मद इमरान पिता मो. अब्दुल्ला कच्छी उम्र 39 साल निवासी रमजानी मजार के पास तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.
मोहम्मद जुनैद खान पिता स्व एम.एस.खान उम्र 49 साल निवासी तालापारा नूरानी मस्जिद के पास बिलासपुर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
मनोज कुमार दुबे पिता रामचंद दुबे उम्र 28 साल निवासी कोरबी चित्रकुट हाल मुकाम तिफरा काली मंदिर फिरोज कुरैसी के दुकान पास सिरगिटटी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
