
ब्रेकिंग छत्तीसगढ़,,, IPL के ताजे सीजन के शुरुआत होते ही सट्टेबाजी और गैंबलिंग के अवैध कारोबार ने एक बार फिर सिर उठाया है! मुंबई, नई दिल्ली, जयपुर, कोलकाता जैसी मेट्रो सिटीज़ में बैठे सटोरियों ने शहरों में अपने एजेंट्स को भेजकर, मोबाइल के जरिए सट्टेबाजी का खेल चालू कर दिया है! खास बात ये है! कि इस बार पुलिस, खुफिया एजेंसियों और इंटेलिजेंस टीम की सक्रियता बढ़ा दी गई है! ग्वालियर पुलिस भी सटोरियों और बैटिंग माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है! ताकि IPL के इस सीजन में कोई काला धंधा पनपने ना पाए!
सट्टेबाजो का बड़ा पैमाना
सट्टेबाजी का अवैध कारोबार पहले ही बड़े पैमाने पर फैल चुका था! लेकिन इस बार पुलिस ने शातिर सटोरियों और बैटिंग माफिया के खिलाफ अपनी रणनीति को और तेज कर दिया है! बुकी नेटवर्क के एजेंट अब मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं! और पॉइंट्स और पासवर्ड्स के जरिये अपने कारोबार को चला रहे हैं! ग्वालियर में सक्रिय एजेंट्स ने पहले ही सट्टेबाजी के जाल को फैलाना शुरू कर दिया था! लेकिन अब इस बार पुलिस इस पर सख्ती से नज़र रखे हुए है!
ग्वालियर पुलिस ने विशेष रूप से उन सटोरियों को रडार पर लिया है! जो पहले भी सट्टेबाजी के मामलों में पकड़े गए हैं! जेलों में बंद कुख्यात सटोरियों के नाम भी खुफिया एजेंसियों के डेटाबेस में डाले गए हैं! ताकि उनकी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा सके! इन शातिर सटोरियों की कुंडली खंगाली जा रही है! और उनके पुराने रिकॉर्ड्स को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है!
पुलिस ने इस बार सट्टेबाजों और बुकी नेटवर्क की पहचान करने के लिए इंटेलिजेंस टीम को एक्टिव किया है! टीम के द्वारा जुटाए गए इनपुट्स के आधार पर, उन लोगों की निगरानी की जा रही है! जो सट्टेबाजी में लिप्त हैं! पुलिस ने ये भी सुनिश्चित किया है! कि IPL के सीजन के दौरान शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं!
ग्वालियर पुलिस ने अब उन शातिर सटोरियों को भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है! जो पिछले 10 सालों से इस अवैध कारोबार में सक्रिय हैं! इन लोगों के रिकॉर्ड की पूरी छानबीन की जा रही है! और शहर से बाहर बैठे सरगनाओं की गतिविधियों को भी ट्रैक किया जा रहा है! इसके अलावा, शहर में जुए और सट्टेबाजी से जुड़ी जगहों की भी गहन जांच की जा रही है!
पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमारी प्राथमिकता ये है! कि IPL के इस सीजन में किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी की गतिविधि को न फैलने दिया जाए! हमारी पूरी टीम इस दिशा में काम कर रही है! और हम किसी भी तरह के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं!
इसके साथ ही, पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है! कि वे ऐसे अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना देने में मदद करें! ग्वालियर पुलिस ने कहा है! कि सट्टेबाजी से जुड़ी किसी भी जानकारी के बारे में वे पूरी गोपनीयता से कार्रवाई करेंगे और अपराधियों को सजा दिलवाने में मदद करेंगे!
इंटेलिजेंस और पुलिस की सक्रियता से अब यह उम्मीद जताई जा रही है! कि इस बार IPL सीजन के दौरान सट्टेबाजी और बैटिंग माफिया पर कड़ी कार्रवाई होगी और खेल को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाएगा!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
