
बिलासपुर,,, खनिज इंस्पेक्टर राजू यादव पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं! ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है! हमेशा यह आरोप लगते हैं! कि सरकारी विभाग में बैठे अधिकारी-कर्मचारी बिना लेनदेन के लोगों के काम नहीं करते! वे कोई न कोई वजह बताकर लोगों का काम अटका देते हैं!

और यदि उन्हें घूस मिल जाए तो महीनों-सालों से अटकी फाइल चुटकी बजाते ही ओके हो जाती है! शासकीय विभागों पर लगने वाले यह आरोप गलत नहीं है! इस बात का प्रमाण चिचिरदा गांव के ग्रामीण के द्वारा कलेक्टर को की गई शिकायत दर्शा रही है! दरअसल जिले के चिचिरदा पंचायत निवासी रवि प्रकाश कौशिक ने बताया कि उनके ग्राम के माइनिंग इंस्पेक्टर के संरक्षण में अवैध खनन का कार्य काफी वर्षो से किया जा रहा है! कई बार इसकी शिकायत माइनिंग में की गई है! पर साठगाठ करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है! इस बात की शिकायत इस बार कलेक्टर से की गई है।इस संबंध में जब मीडिया की टीम द्वारा माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव और खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होनें अपना पक्ष रखने से मना कर दिया! जिले के कलेक्टर माइनिंग विभाग की मीटिंग लेकर बार-बार यह आदेश दे चुके है। की समय पर सारे माइनिंग से संबंधित मामले का निपटारा करना है। फिर भी कलेक्टर के आदेश को दर किनार करते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा मनमानी की जा रही हैं। अब देखना यह है, कि संवेदनशील कलेक्टर आरोप लगे आधिकारी के खिलाफ कोई ठोस जांच कार्रवाई करते है या फिर यूंही भ्रष्ट माइनिंग आधिकारी की मनमानी जारी रहेगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
Uncategorized2026.01.21डिस्चार्ज की हड़बड़ी में सिम्स को बना दिया अखाड़ा, गायनिक वार्ड में नर्स को थप्पड़, गार्ड-डॉक्टरों से झड़प, अस्पताल की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल…
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
