बिलासपुर लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर से वायरल लेटर बम कांड के बाद अब रतनपुर में एक अटल केबिनेट के कांग्रेसी नेता के खिलाफ 24 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत से चर्चा का बाजार गर्म है। रतनपुर थाने में दर्ज शिकायत में जमीन के नाम पर कांग्रेस के कोटा महासचिव रवि रावत और ऋषि रावत पर लाखों रुपए की हेरा फेरी का आरोप लगा है

। महिलाओं का सम्मान कर और महिलाओं को उचित हक दिलवाने की बात कहने वाली कांग्रेस पार्टी की मुसीबत इस शिकायत के बाद बढ़ सकती है। एक बुजुर्ग महिला की शिकायत के बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है की एक बुजुर्ग महिला के हक का पैसा मारकर कांग्रेस नेता ने हजम कर लिया है … धार्मिक नगरी रतनपुर में टीम अटल और टीम शीतल के प्रमुख युवक कांग्रेस कोटा विधानसभा के महामंत्री एवं एनएसयुआई के प्रदेश सचिव रवि रावत के खिलाफ चौबीस लाख रूपये का धोखाधड़ी करने की रतनपुर थाने मे हुई शिकायत में पुलिस जांच में जुट गई है।

गौरतलब है इसके खिलाफ में पहले ही रतनपुर थाने में छेड़खानी एवं मारपीट के तीन-चार अपराधीक मामले दर्ज है
2 दिन पहले ही रतनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अटल श्रीवास्तव के समक्ष उसके जन्मदिन पर केक भी काटा गया था। जिसकी तस्वीर भी अब जमकर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है की अटल विरोधी कांग्रेस का एक गुट अटल की जीत को हजम नही कर पा रहा है और जिसके कारण लोकसभा से पहले कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है।
वजह जो भी हो लेकिन इतना तो तय की कांग्रेस की गुटबाजी चरम में है जो खुलकर सामने आ गई है जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है और इसका असर चुनाव में देखने को भी मिल सकता है।
बताया जा रहा है की अटल विरोधी कांग्रेस का एक गुट अटल की जीत को हजम नही कर पा रहा है और जिसके कारण लोकसभा से पहले कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है।
वजह जो भी हो लेकिन इतना तो तय की कांग्रेस की गुटबाजी चरम में है जो खुलकर सामने आ गई है जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है और इसका असर चुनाव में देखने को भी मिल सकता है
बताया जा रहा है की अटल विरोधी कांग्रेस का एक गुट अटल की जीत को हजम नही कर पा रहा है और जिसके कारण लोकसभा से पहले कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है।
वजह जो भी हो लेकिन इतना तो तय की कांग्रेस की गुटबाजी चरम में है जो खुलकर सामने आ गई है जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है और इसका असर चुनाव में देखने को भी मिल सकता है
हालाकि इस बारे में कांग्रेस के बड़े नेता कुछ भी कहने से बच रहे है।
प्रति,
श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय, पुलिस थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
विषय:
रवि रावत एवं ऋषि रावत के द्वारा प्रार्थियों के जमीन विक्री की राशि 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) को अमानत में खयानत / धोखाधड़ी कर खाते से निकालने का रिपोर्ट दर्ज किए जाने बाबत्।
महोदय,
Rविषयांतर्गत रिपोर्ट करती हूं कि मैं एक 80 वर्षीय वृद्ध बेवा महिला हूं एवं लगातार बिभार रहती हूं। सन् 2020 के मार्च माह में खण्डोबा बाई पास रोड पर
स्थित जमीन को 24,00,000/- (चौबीस लाख रूपये) में बिक्री की थी। क्रेता के द्वारा बिक्री राशि में से 16,00,000/- (सोलह लाख रुपये) का चेक एवं 8,00,000/- (आठ लाख रुपये) नगद राशि दिया गया था। जिसे मैं अपने पुत्र मुन्नू, रावत एवं सुनिल रावत के सामने रवि रावत एवं ऋषि कुमार रावत के कहने पर की। हम लोग चेक एवं पैसा बैंक में जमा कर देंगे कहकर ले लिये। मैं बिमार होने के कारण ईलाज के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ने पर विनांक 30/04/2024 को रवि रावत एवं ऋषि रावत को पैसे देने के लिए मांग की तो दोनों अनुपार्थीगण के द्वारा कहा गया कि हम लोग 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) को आपस में बांट लिये हैं हमें कुछ दिन का मोहलत देवो हम पूरा पैसा वापस कर देंगे, कहा जा रहा है। लेकिन अनुपार्थीगण के द्वारा ना तो बैंक का पासबुक दे रहे है और ना ही 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) वापस कर रहे
अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि अनुपार्थीगण के विरुद्ध अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी का रिपोर्ट वर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए मेरे जमीन की बिक्री राशि 24,00,000/- (चौबीस लाख रूपये) वापस दिलाये जाने की कृपा हो।
दिनांक 04 अप्रैल 2024
अनुपार्थी रवि रावत मो.नं. 9174721006 ऋऋषि रावत मो.नं. 6263149542
प्रार्थियों
शकुंतला रावत बेवा स्व. लखनलाल रायत निवासी गोसाईपारा वार्ड क्र.03, स्तनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)
मो.नं. 6267404955
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22वामनअवतार-2 फिर मैदान में—शिकायतों के बाद भी लगरा की सरकारी आबादी जमीन पर धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग, कच्चे प्लॉट बेचकर निर्माण जारी, राजस्व अमला मौन, जनता पूछ रही: इन तनखैयों को संरक्षण दे कौन रहा?
Uncategorized2026.01.22आबकारी की दबंगई का आरोप—बिना वारंट घर में घुसी टीम, बेटे उठाए, ऑफिस में मारपीट और 2 लाख की डिमांड, महिला बोली: नहीं दिए पैसे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी, अफसरों की चुप्पी पर सवाल…
Uncategorized2026.01.22घास भूमि का फर्जी मालिक निकला नदीम अहमद खान—सरकंडा पुलिस ने 8 माह से फरार शासकीय जमीन ठग को दबोचा, कूटरचित दस्तावेजों से लाखों की बिक्री करने वाला आरोपी अब सलाखों के पीछे, गिरोह पर शिकंजा कसना जारी…
Uncategorized2026.01.22कागजों में सख्ती, जमीन पर मस्ती—कलेक्टर के आदेश को ठेंगा, हांफा में आदिवासी जमीन पर माफिया का कब्जा, रजिस्ट्री चलती रही, प्रशासन सोता रहा, कानून फाइलों में कैद होकर रह गया…
