बिलासपुर:- बिलासपुर की जनता को ठगी से बचाने के लिए हम कुछ चिर-परिचित ठग जमीन दलालो से परिचित कराते है जिनका मुख्य पेशा ही ठगी है ! इनका कार्यक्षेत्र भी विवादित इलाको की जमीनों में दिलचस्पी अधिक रहती है, मसलन, राजकिशोर नगर, बहतराई,खमतराई, लिंगियाडीह, मोपका,चिल्हाटी,लगरा,पन्धी,सरकंडा, क्षेत्र की जमीनों पर फोकस अधिक रहता है ! देखिए ये है महाशय शिव प्रसाद सोनी दिखने में भोला-भाला ओर पेशे से जमीन की दलाली करना,दूसरे महाशय है राजेश समुद्रे पेशे से जमीन दलाल और शिव प्रसाद सोनी के फर्जीवाड़े में उसका साथ देना इनका मुख्य पेशा है ! तीसरी आदतन ठग महिला है सरस्वती गेंदले जो मिनी बस्ती जरहाभाठा में रहती है और इस ठग महिला ने बिलासपुर निवासी प्रदीप अग्रवाल को 5 लाख की टोपी पहनाई है ! सरकारी जमीन और कोटवारी जमीन का फर्जी पेपर तैयार कर लोगो को लुभावने सजगबाग दिखाकर उनकी गाड़ी कमाई में हाथ साफ करते है बिलासपुर में ये इतना फर्जीवाड़ा कर चुके है कि लोग अब इनके झांसे में नही आते इसलिए इनका शिकार अब आसपास के शहर के लोग है जिन्हें इनके कारनामे मालूम नही है भोले भाले लोग इनके आफिस के चक्कर लगाकर थक चुके है और अपना पैसा भूल चुके है ये दोनों आलीशान बंगले में रहते है महंगी गाड़ियों से चलते है और जो इनसे जमीन या अपना पैसा वापस मांगता है उन्हें अपने गुर्गो से पिटवाकर या धमकी देकर शांत करते है ये इस काम मे इतने माहिर हो चुके है कि भोले भाले लोगो का इनके झांसे में आना लाजमी है प्रशासन का सुस्त रवैया इनका मनोबल बढ़ा रहा है नित नए आफिस बदलना और लोगो को लुभाना इनका मुख्य हथियार है इनके गुर्गे इनके कहने पर किसी से भी मारपीट से गुरेज नही करते इनका क्षेत्र मोपका लिंगियाडीह, बहतराई खमतराई, लगरा, राजकिशोर नगर है ये इतने शातिर औऱ सक्रिय है बात बिगड़ती देखा लोगो से मिलना दूर पहचानते भी नही है उन्हें अनेको बार जेल यात्रा करने के बाद ये अब आदतन हो चुके है और प्रशासन को हाथ की मेल समझते है नाम ना छापने की शर्त पर एक इनके द्वारा ठगे हुए शख्स ने बताया कि हम जमीन और अपना पैसा भूल चुके है क्योंकि अब मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा महसूस होता है या किसी झूठे मामले में फसा ना दे हमारे पास इनके काले कारनामो से संबंदित अनेको सबूत है सत्य से आपका परिचय करवाया जा रहा है की इन जैसे जमीन दलालो से सतर्क रहें फोटो और नाम अच्छी तरह से अपने दिमाग मे फीड कर ले नही तो इनके चुलगल में फसे तो अपनी गाड़ी कमाई से हाथ धो बैठेंगे और अपने और परिवार की जान जोखिम में डाल लेंगे !


Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
