बिलासपुर:-मौजा मोपका प.ह.न.29/19 खसरा नंबर 1877/1 क्या पूर्ण रूप से विवादित है क्या इसमे काबिज खातेदार को अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा क्या उनकी गाड़ी कमाई दाओ में लगी है क्या वे कभी भी बेघर हो सकते है संरक्षण प्राप्त भूमाफिया शिव प्रसाद सोनी और उसके गुर्गे लोगो को बेघर करने में आमद है अपने आशियाने का सपना संजोए वे लोग असहाय महसूस कर रहे है आपको बताते चले मौजा मोपका प. ह.न 29/19 खसरा नंबर 1877/1 कभी शिव प्रसाद सोनी पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद सोनी की जमीन हुआ करती थी जिसे उसने विभिन टुकड़ो में बगैर लेआउट पास करवाये राजस्व के अधिकारियों की मिली भगत से बेच दी जिसमे प्रसाशन को लाखो रुपये की राजस्व की छती हुई फिर भी राजस्व मंत्री और राजस्व अमला कारवाही के मूड में नही है क्या इनकी आंखों में पैसों की पट्टी बंधी हुई है या ये कहना भी गलत नही होगा कि सब बंदर बॉट का खेल हैखसरा नंबर 1877/1 की बात करे तो इस खसरे में विभिन इकरारनामा होने के बाद विवाद की इस्थिति में मामला न्यालय में लंबित है फिर भी शिव प्रसाद सोनी और उसके गुर्गे लोगो को गुमराह कर इसे कई भागों में बेच चुके है आने वाले समय मे कब्जे को लेकर बड़ा विवाद होना लाजमी है इस नियत से किया गया कार्य ये दर्शाता है कि लोगो से धोका करना कूट रचना करके जाली दस्तावेज़ तैयार करना प्रकरण न्यालये में लंबित होने के बाद भी उक्त जमीन को सही बताकर लोगो को बिक्री करना उसका पेश बन चुका है न्यायालीन परिणाम आते ही कई लोग बेघर होंगे कितनो की खून पसीने की कमाई हजम करके एश मौज का जीवन व्यतीत कर रहा है शिव प्रसाद सोनी इसके हर गलत काम मे राजेश समुद्रे बराबर का भागीदार है बड़ी गाड़ियों में घूमना बंगलो में रहना और जो अपना पैसा या जमीन मांगे उसे अपने गुर्गो से पिटवाना इनकी दिनचारिय में शामिल है प्रसाशन और राजस्व विभाग का मौन रहना कुछ और ही इशारा कर रहा है इतने आपराधिक प्रकरण लंबित होने के बाद भी ये अपने अपराध में लिप्त है और उसे निरंतर नए अपराध को अंजाम देते आ रहे है
न्यूज़ बास्केट की पूरी टीम माननिय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से ये अपील करता है कि उच्चय स्तरिय जांच कर लोगो को इंसाफ दिलाए ,खूद को प्रसाशन की नजर में पाकसाफ बताने वाले आरोपी किसम के भूमाफिया का जाल बिलासपुर से लेकर बोकारो तक और कोतमा से लेकर पेंड्रा तक फैला है उच्च अधिकारी जांच करे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ? बिलासपुर पुलिस सहित प्रशासन को शहरों के इन नामी गिरामी ठगों को जनता को लगातार ठगने के आदतन आदी लोगो को ऐसे खुले नही छोड़ना चाहिये, शिव प्रसाद सोनी, राजेश समुद्रे, सरस्वती गेंदले, योगेंद्र यादव इत्यदि कुछ ऐसे नाम है जो पेशेवर नटवरलाल बनकर जनता को लगातार ठग रहे है इनके ऊपर कुल मिलाकर लगभग 40 से अधिक प्रकरण न्यायालय में लंबित है !इनसे से कई प्रकरणों में तो गिरफ्तारी वारंट भी जारी है !
खबर प्रकाशित होने के बाद हमारी जान को खतरा है
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
