बिलासपुर– गौरांग बोबड़े की मौत से चर्चा में आये भूगोल बार के मैनेजर को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। इससे पहले भी भूगोल बार पुलिस अधिकारियों की पार्टी के दौरान महिला पुलिस अधिकारी से हुज्जत व उनके अफसर पति से मारपीट कर चर्चा में आ चुका है। पुलिस मैनेजर के रैकेट की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा पुलिस व एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार का मैनेजर अवैध मादक पदार्थ मौली की बिक्री के लिए शहर के बाहरी क्षेत्र में आने वाला है। सूचना से अधिकारियों को अवगत करवाया गया। अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश से एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक सिरगिट्टी थाना प्रभारी सागर पाठक,उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा ने टीमों को सक्रिय किया। टीम को चकरभाठा थाना क्षेत्र के बजरंग पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध युवक मिला। जिससे mdma बरामद किया गया। जिसको वह बेचने के लिए आया हुआ था। जब्त मादक पदार्थ मिथाइल एनिडीयोक्सी मेथामफेटामाईन का होना पाया गया जिसे आम तौर पर एक्सटसी या मौली के रूप में जाना जाता है। मौली एक मनो सक्रिय दवा है। जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। आरोपी से 4 ग्राम MDMA बरामद किया गया।


पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम योगेश द्विवेदी उर्फ राम पिता नीलेश द्विवेदी उम्र 23 वर्ष है। आरोपी पंडरा थाना चोरहटा जिला रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आरोपी यहां तिफरा में रह कर मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार मे मैनेजर का काम करता है। इस दौरान वह नशे का सामान बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करता है। और लोगो को नशा उपलब्ध करवाता है। पुलिस कर रही खरीददारों की तलाश:-
आरोपी को यह मादक पदार्थ कहा से मिला औऱ इसे खरीदने और उपयोग करने वाले ग्राहकों की भी तलाश पुलिस कर रही है। ज्ञातव्य हैं कि कुछ माह पहले पुलिस अधिकारियों की भूगोल बार मे पार्टी चलने के दौरान वहां पार्टी में शामिल होने गए महिला डीएसपी के साथ वहां के बाउंसर ने दुर्व्यवहार किया था। और उनके अफसर पति के द्वारा हस्तक्षेप करने पर उनके साथ बाउंसर ने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद भी बार पर प्रभावी कार्यवाही नही हो पाई थी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के बहुचर्चित गौरांग बोबड़े की मौत से भी भूगोल बार चर्चाओं में आया था। आरोपी को आज पुलिस न्यायलय में पेश करने वाली है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
