Breaking
20 Jan 2026, Tue

सर्पदंश के फर्जी प्रकरणों में मुआवजा घोटाले का मामला विधानसभा में गूंजा, विधायक ने की जांच की मांग…

रायपुर,,, विधानसभा सत्र में बेलतरा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने सर्पदंश से मृत्यु के फर्जी प्रकरणों के जरिए मुआवजा लेने के मामले को जोर-शोर से उठाया! उन्होंने बिलासपुर और जशपुर जिलों में मुआवजा विवरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री से जवाब मांगा!

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जशपुर जिले में सर्पदंश से 96 मौतें दर्ज की गईं! जिनमें लगभग 3 करोड़ 84 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया गया! वहीं, बिलासपुर जिले में 446 मौतों के नाम पर 72 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया! उन्होंने आशंका जताई कि इनमें से कई प्रकरण फर्जी तरीके से बनाए गए हैं! जिनमें राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है!

विधायक ने कहा कि सर्पदंश के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर मुआवजा राशि हड़पने का यह खेल चल रहा है! उन्होंने इसे करोड़ों रुपये का मुआवजा घोटाला करार दिया और पूरे मामले की सचिव स्तरीय जांच की मांग की!

सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से एक मुआवजा रैकेट सक्रिय है! जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुआवजा पाने के लिए काम कर रहा है! विधानसभा में इस मुद्दे पर जोरदार बहस हुई और सरकार से मामले की गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई!

You Missed