Breaking
20 Jan 2026, Tue

मोके का वीडियो खोल रहा नायाब तहसीलदार की पोल,,, नायब तहसीलदार और सरकंडा पुलिस विवाद प्रकरण में सामने आया नया मोड़ पूर्व के कार्यकाल में भी अत्यधिक विवादित रहे हैं नायब तहसीलदार….

बिलासपुर,,,, नायब तहसीलदार वर्सेस सरकंडा पुलिस प्रकरण में नया मोड़ सामने आ रहा है! बताया जा रहा है! कि बस्तर जिले के करपावड तहसील में प्रभावि तहसीलदार के पद पर पदस्थ पुष्पराज मिश्रा का जनता के साथ व्यवहार सही नहीं है!

वहीं प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ सुकमा जिले के स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री से गंभीर शिकायतें भी की है!

गौरतलब है कि 17 नवंबर की दरमियानी रात प्रभारी तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा और सरकंडा थाने के निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के बीच कुछ आपसी विवाद हुआ था!

जिसे लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ ने निरीक्षक के विरोध में लगातार दो दिनों से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग कर रहा है!

मीडिया के द्वारा इस संबंध में सच्चाई का पता करने बस्तर जिले के स्थानीय पत्रकारों से संपर्क किया गया! जिसमें यह बात निकाल कर सामने आई है! कि सुकमा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनवासी मौर्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष परीसराम बेसरा ने बाकायदा पत्र लिखकर जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा से शिकायत की है!
स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है! कि प्रभारी तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के द्वारा आम जनता से न सिर्फ दुर्व्यवहार किया जाता है! बल्कि उनकी कार्यशैली भी सही नहीं है! प्रभारी तहसीलदार के कार्यकाल में प्रशासन के प्रकरणों में भारी पेंडेंसी होने का मामला भी सामने आया है! वहीं सूत्र बताते हैं! कि प्रभारी तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा अपने अकड़पन के चलते अक्सर लोगों से बेवजह उलझ जाते हैं! और उनके कई स्थानीय लोगों से विवाद भी हो चुका है! ऐसे में सहज ही समझा जा सकता है! कि प्रभारी तहसीलदार अपने पद के प्रभाव से सरकंडा पुलिस के स्टाफ से किस तरह विवाद की स्थिति पैदा किए होंगे इसी के चलते पुष्पराज मिश्रा का निरीक्षक तोप सिंह नवरंग से आकस्मिक विवाद भी हुआ है! जिसे लेकर तिल का ताड़ बनाने की साजिश की जा रही है! ऐसी स्थिति में पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि प्रभारी तहसीलदार के पूर्व रिकॉर्ड को देखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कराएऔर उचित कार्रवाई करें! डॉ. संजीव शुक्ला फिलहाल निरीक्षक तोप सिंह नवरंग को सरकंडा थाना प्रभारी के पद से हटाते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है! अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई करता है! या निरीक्षक का पक्ष भी इसमें सुना और देखा जाएगा..?

You Missed