आरोपी घटना दिनांक से घटना कारित कर था फरार, आरोपी की लगातार पतातलाश कर किया गया गिरफ्तार,,, मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की पतातलाश जारी

बिलासपुर,,,, पुलिस गंभीर अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है, दिनांक 30/05/2024 रात 11.30 बजे ग्लोरी ढाबा गतौरी के काउंटर में आहत लवकेश राव भोसले ऊर्फ लवी बैठा था। तभी एक अज्ञात लड़का जिनकी उम्र करीबन 20-25 वर्ष के बीच के द्वारा धारदार हथियार से आहत के चेहरे के दांये तरफ हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने पर चोट लगी। आहत के द्वारा सिम्स अस्पताल और वहा से ईलाज हेतु लाईफकेयर अस्पताल में भर्ती होकर ईलाज करवाया गया। आरोपीगण आहत को मारने के लिए मौका ढूंढ रहे थे, आयुश काले, अंकित चौहान के द्वारा आहत को हत्या करने के नियत से उस अज्ञात लडके के माध्यम से आहत की हत्या करने के नियत से जानलेवा हमला करवाने संबंधी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 02.06.2024 को आरोपी आयुष काले उर्फ सीबु को पकड़कर थाना लाकर पुछताछ किए आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार किए। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी आयुष काले अपने साथी अंकित चौहान से मिलकर आहत लवकेश राव भोसले उर्फ लवी को हत्या करने के नियत से अपराधिक षडयंत्र रचकर भिलाई के रहने वाले अपने साथी को बिलासपुर बुलाकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मोटरसाईकल में भाग गए। जिससे विवेचना में प्रकरण में धारा 120 बी, 34 भादवि जोड़ी गई। आरोपी आयुष काले उर्फ सीबू साकिन नेचर सिटी सकरी व रोशन स्टार्ली कृपाल नगर कोहका चौकी स्मृति नगर थाना थाना सुपेला जिला दुर्ग को पुर्व में गिरफतार किया जा चुका है। लगातार पतातलाश कर घटना के बाद से *फरार आरोपी अंकित चौहान पिता श्रीधर राव चौहान उम्र 34 साल साकिन चांदनी चौक कुदुदण्ड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।
आरोपी 👇
अंकित चौहान पिता श्रीधर राव चौहान उम्र 34 साल साकिन चांदनी चौक कुदुदण्ड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
