
कहा 9 तारीख तक सब खामिया दूर कर ले फिर आऊँगा
बिल्डिंग और सीपेज तो है ही व्यवस्था भी बदलने दरकार।
बिलासपुर,,, कलेक्टर अवनीश शरण ने अचानक सिम्स हॉस्पिटल पहुचे जहाँ निरीक्षण के दौरान सिम्स में हड़कम्प मच गया जब एक मरीज के परिजन ने डॉक्टरों और नर्सो के रवैये से परेशान होकर अपने मरीज को अन्यत्र ले जाने की बात कही। इतना ही नही पीड़ित ने डॉक्टर और नर्सों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर मरीज को देखने तक नही आते कलेक्टर ने DIN और M S को चेतावनी भी दी कि मामले को देख उचित कार्रवाई करे।

कलेक्टर को शिकायत करते मरीज के परिजन
दरअसल गत 10 अक्टूबर को कोर्ट में सिम्स के खिलाफ फिर सुनवाई है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण लगातार दौरा कर सिम्स का निरिक्षण कर रहे। गुरुवार को उन्होंने ग्राउंड फ्लोर के ऑपरेशन थियेटर के पास के लिफ्ट को 2 दिन के अंदर सुधरवाने, जगह जगह से बिल्डिंग में आ रहे सीपेज और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश दिए। वही ग्राउंड फ्लोर के केजुअल्टी-2 के राउंड के दौरान उन्होंने ठप पड़े AC को यह कहकर सुधरवाने निर्देश दिए कि अभी तो ये गारंटी पीरियड में है।

पूछा कहा है दन्त रोग विभाग-
वही MRD के पूछताश केंद्र में बैठी महिला से पूछा कि खुद पता है कि नही कौन वार्ड और OPD किधर है।
बन्द कराइये सीपेज-
प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान छत से लगे बिम्ब से पानी टपकता देख कलेक्टर ने पीडब्लूडी के अफसरों से कहा की पहले भी कह चुका अभी तक सीपेज को क्यो बन्द नही कराया तत्काल कराइये।
पूछा बेड का चादर कितने दिन में बदलते हो-
आर्थोपेडिक वार्ड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गन्दगी देख सफाई सुपरवाइजर से पूछा गन्दगी क्यो है कितने बार सफाई कराते हो। साथ ही ठेकेदार को भी काम के तत्काल बाद मलबा उठवाने निर्देश दिए। वही बेड से बेडशीट नदारद होने को लेकर नर्स से जबाब तलब किया और पूछा कितने दिन में चादर बदलते हो।
इलाज और भोजन के सम्बंध में मरीज से पूछताछ करते कलेक्टर
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान लापरवाही और दुर्व्यवहार की शिकायत, सकते में आये डीन और एमएस
आर्थोपेडिक वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक मरीज से भी बातचीत की और पूछा क्या हो गया कब से भर्ती हो डॉक्टर राउंड पर आते है कि बस लिटाकर छोड़ दिया। साथ ही मिल रहे इलाज और भोजन की क्वालिटी और क्वांटिटी को लेकर भी जवाब तलब किया की पेट भर भोजन मिल रहा या नही
निगम से कौन है
कलेक्टर के राउंड की सूचना के बाद भी निगम से कोई नही पहुचे कलेक्टर बार बार पूछते रहे कि निगम से कौन है। आधे निरीक्षण के बाद सूचना पर दौड़े भागे निगम के एसई राजकुमार मिश्रा पहुचे। कलेक्टर ने उन्हें सिम्स के सामने चौराहे से लगे नाले और बाउंड्रीवाल को व्यवस्थित करने निर्देश दिया ताकि अवांछित तत्व अंदर न घुसे।
ये रहे मौजूद-
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सिम्स के प्रभारी डीन डॉ रमणेश मूर्ति, एमएस डॉ आरके दास, पीआरओ डॉ बेन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसर और ठेकेदार मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
