
बिलासपुर,,,, बिलासपुर जिले में यातायात व्यवस्था में बाधा बनी अवैध कब्जा तोड़ने के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम के द्वारा लगातार अलग अलग जगहों पर कार्यवाही करती है! इसके बावजूद भी शहर के हर चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है!

जिससे आवागमन में बाधा बनी रहती है! इस दौरान सड़क किनारे और नाली के ऊपर बनी दुकानों को तोड़ दिया गया! वही सड़को पर रखे ठेले, गुमटी व सामानों को भी निगम ने जप्त कर लिया गया! पर अतिक्रमण अधिकारियों ने पैसे लेकर उसी जप्त समान वापस दे दिया जाता है!

वही निगम आयुक्त अमित कुमार के दिशा निर्देश पर तोरवा चौक से मोपका जाने वाली सड़को पर अवैध कब्जाधारियों के ठेले, गुमटियों को हटाने के निर्देश दिए गए थे!

जिसकी कार्यवाही होने के बाद भी दुकान नही हटी जिसकी सूचना अतिक्रमण शाखा अधिकारी प्रमिल शर्मा से शिकायत होने के बावजूद कार्यवाही नही हुई! आखिर क्यों?
पहले भी नगर निगम के अपर आयुक्त से की थी शिकायत
तोरवा क्षेत्र के गुरुनानक चौक निवासी रमेश मौर्य ने नगर निगम के अपर आयुक्त को लिखित में आवेदन दिया गया था! कि गुरुनानक चौक से मोपका जाने वाली रोड पर अवैध कब्जाधारी अवैध तरीके से ठेले, गुमटियों को मुख्य मार्ग से हटाने की शिकायत दर्ज कराई थी!

उक्त प्रकरण पर कार्ययवाही करते हुए! गुरुनानक चौक से तोरवा पुल तक रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया! लेकिन फिर कुछ दिनों बाद वही पर कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा कर दुकान चालू कर दी! जिसकी सूचना निगम के अधिकारियों तक पहुचे के बाद भी अनदेखी करती नजर आई, जिसके चलते अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंदी पर है!
आखिर किसकी शह में चल रहा अवैध दुकान
जिले भर में लगाये गए अवैध ठेले, गुमटी लगाने वाले बेख़ौफ़ दुकान खोल कर व्यापार कर रहे है! जिसके चलते नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता है! जिसकी शिकायत ठेले गुमटी लगाने वालों को आसपास के रहवासी भी विरोध करते है! पर ठेले ,गुमटी लगाने वाले किसी की भी नही सुनते,
भू माफिया कर रहे जमीन हड़पने की तैयारी
जिले में इन दिनों भू माफियाओ की नजर जगह जगह फैली हुई है! जो दुकान चलाने के बहाने कि किसी भी जमीन को कब्जा कर लिया जाता है! और ऐसी घटनाएं शहर में आये दिन देखने और सुनने को मिलता है! पर भू माफियाओ पर कार्यवाही नही होती! जिसके चलते जमीन मालिको को अपने ही जमीन को बचाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता है! उसके बाद भी भू माफियाओ पर कार्यवाही नही होती! आखिर क्यों?
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
