
बिलासपुर,,, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कार में तोड़फोड़ और मारपीट के एक मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब शिकायतकर्ता पीड़ित बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के खिलाफ उल्टे ही मामला दर्ज कर लिया गया! मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने के बाद युवा नेता विक्रांत तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना को उजागर किया और पुलिस अधीक्षक (S P) से सीधे संपर्क किया! इसके बाद S P ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को फटकार लगाई और आरोपियों के परिवार की महिलाओं के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करने के निर्देश दिए!
दयालबंद गुरुद्वारा क्षेत्र में रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर विशेष सिंह राजपूत ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात जब वे काम से घर लौटे, तो अगले दिन उनकी कार में खरोंच के निशान मिले। उन्होंने घर के CCTIVI फुटेज की जांच की, जिसमें एक नाबालिग लड़के को कार पर पत्थर से खरोंच मारते हुए देखा गया! अगले दिन, 8 अक्टूबर की रात को, विशेष सिंह कार के अंदर बैठ गए और नाबालिग लड़के को दोबारा कार पर पत्थर फेंकने के प्रयास के दौरान उसे पकड़ लिया! पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे कार पर खरोंच मारने के लिए पवन नामक युवक ने 500 रुपये दिए थे! हालांकि, जब विशेष ने उससे पवन का पता बताने के लिए कहा, तो उसने टाल मटोल करने लगा!
इसके बाद विशेष सिंह नाबालिग को लेकर शिकायत करने उसके घर पहुंचे, लेकिन वहां आरोपी के परिवार की महिलाओं ने विशेष के साथ मारपीट की और उनका चेन भी लूट लिया! जब वह अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे, तो नाबालिग लड़के और उसकी माँ व बहन ने उल्टा उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया! पुलिस ने नाबालिग और महिलाओं की शिकायत पर विशेष सिंह को ही अपराधी ठहरा दिया, जिससे वह बेहद परेशान हो गए!
पीड़ित विशेष सिंह ने इस मामले की जानकारी अपने परिचित युवा नेता विक्रांत तिवारी को दी! विक्रांत ने मामले का वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल किया और S P को कॉल कर पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद S P ने कोतवाली थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और विशेष की शिकायत पर नाबालिग की माँ सतरूपा, बहन सत्या गोरख और बेटी कंचन गोरख के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज करने का आदेश दिया!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
