
बिलासपुर,,, जिल में कुछ बार संचालक ज्यादा पैसे कमाने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाने पीछे नहीं हट रहे! जिसमें एक नाम हेवेंस पार्क बार का भी है! लाख समझाइश के बाद भी हेवेंस पार्क का संचालक नियमों को ताख़ में रखकर बार का संचालन कर रहा है!

वहीं हेवेंस पार्क बार की लगातार शिकायत मिलने के बाद ऐक्शन में आए सीएसपी निमेंतेश सिंह अचानक सिविल पुलिस के साथ हेवेंस पार्क मे दबिश दी जहां बेखौफ देर रात तक बार के शराब परोसी जा रही थी, वहीं बार में पुलिस टीम को देखते ही हड़कंप मच गया, और बार में मौजूद शराब प्रेमियों नशा फट गया और वो पुलिस को देख भाग खड़े हुए,सूत्र बता रहे है!

कि 36 मॉल स्थित तंत्रा बार में भी देर रात तक जाम छलकाई जाती है, पुलिस की चाहिए कि ऐसे बार संचालकों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करे जिससे इनके होश ठिकाने आ जाए, बहरहाल पुलिस हेवेंस पार्कबार के मैनेजर से पूछताछ कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
