
बिलासपुर,,, जिले मे एक नया मामला सामने आया है! जहाँ कवरेज करने गए पत्रकारों को गोली मारने की धमकी दी जाती है! एक ऐसा ही मामला देखने को मिला ! जहाँ सिरगिट्टी थाना में पद्धस्त थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बिलासपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दी जाती है! जिले में क्या हो रहा जो पत्रकारो के साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जा रहा है! कवरेज करने गए प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अग्रवाल के साथ सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दुर्व्यवहार किया और कहा दुबारा
परीसर मे नजर मत आना नही तो गोली से मार दूंगा! इसकी जानकारी दिलीप अग्रवाल ने प्रेस क्लब पहुंच कर पदाधिकारियो को जानकारी दी की सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दुर्व्यवहार किया दुबारा परीसर मे आने से गोली मार देने की धमकी दी! यह बात बहुत ही गंभीर है! इस कारण आपात बैठक बुलाई गई! जिसमे निर्णय लिया गया कि S P और I G से शिकायत के साथ जांच निष्पक्ष की जाए वहा के प्रभारी विजय चौधरी को हटाकर जांच करायी जाए! जांच मे विलम्ब हो जाए इसलिए बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी लोगो ने S P से मांग की है! कि निश्चित समय पर कार्यवाई नही होती है! तो I G से शिकायत करेंगे! उसके बाद धरना-प्रदर्शन पर बाध्य होंगे इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री प्रतिलिपि के रूप मे भेज दी गई है! वही हम चाहते है! प्रेस व पुलिस का चोली दामन का साथ है! यह संबंध बना रहे हम पत्रकारिता करने जा रहे है! औऱ हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार क्यू किया जा रहा है! हम लोगो ने एक अच्छा
सभी के सलाह से लिया गया है! प्रेस क्लब बिलासपुर मे साढ़े चार सौ लोग है! उनके खिलाफ किसी प्रकार का उगाही या नुकसान किया जा रहा है! किसी प्रकार का थानो मे मामला दर्ज है! पुलिस अधीक्षक से आग्रह
किया गया है! इस तरह का कोई मिलता है! उनकी लिस्ट हमे दीजिए प्रेस क्लब मे उनके खिलाफ उचित कार्यवाई करेंगे वही पुलिस अधीक्षक ने बहुत ही
अच्छा आश्वासन दिया है! यह मामला जल्द सुलझेगा और उचित कार्यवाई की जाएगी!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
