
रायपुर,,,, मंदिर हसौद पुलिस ने लाखों रुपये नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी के शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को गिरफ्तार किया। 8.5 लाख रुपये बरामद। आरोपी पर पहले भी चोरी, आबकारी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। फरार साथी की तलाश जारी है।

अशोक कुमार सोनवानी ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुरूद मंदिर हसौद रायपुर में रहता है तथा सिविल कोर्ट रायपुर में वकालत का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 09.07.2025 को कोर्ट से ड्यूटी कर ग्राम कुरूद अपने घर गया था।

रात्रि करीबन 07.30 बजे घर में ताला बंद कर कचना स्थित अपने दुसरे मकान में अपने पत्नी एवं बच्चो के पास चला गया था। प्रार्थी दिनांक 10.07.2025 के प्रातः 08.00 बजे वापस ग्राम कुरूद स्थित अपने घर आया तो देखा कि उसके घर के मेन दरवाजा का ताला लगा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो पाया कि प्रार्थी के बेडरूम के दरवाजे का ताला एवं कुंडी टूटा हुआ था एवं कमरे अंदर रखे ड्रेसिंग का लॉक टूटा हुआ था जिसके पश्चात् डेªसिंग में रखे आलमारी के चाबी से आलमारी खोलकर देखा तो पाया कि आलमारी अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन तथा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के पीछे के दिवार को फांदकर प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 307/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर तथा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक माना श्री लम्बोदर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल कर निरीक्षण कर प्रार्थी सहित उसके आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण मेें मुखबीर भी लगाये गये।
तरीका वारदात के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में हाल ही में रिहा हुआ आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों के चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को दिनांक घटना को शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी को अपने साथी के साथ घटना स्थल के पास देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अशोक चंद्रवंशी की पतासाजी कर पकड़ा गया, प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अशोक चंद्रवंशी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कार्तिक धु्रव के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को हिरासत में लेकर उसके *कब्जे से चोरी नगदी रकम 8,50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
आरोपी अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू शातिर नकबजन है, जिसके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में चोरी, आबकारी एक्ट तथा मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।*
गिरफ्तार आरोपी-
अशोक चन्द्रवंशी उर्फ़ मुस्सू पिता बलींराम चन्द्रवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुरुद भाठापारा थाना मन्दिर हसोद रायपुर।*
कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी मंदिर हसौद, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आर. तुकेश निषाद, लक्ष्मी नारायण साहू, मुनीर रजा तथा थाना मंदिर हसौद से प्र.आर. मोहन तिवारी, ऐश्वर्य मारकण्डेय, आर. राकेश साहू तथा युवराज पाल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
