बिलासपुर:-शिव प्रसाद सोनी के करीबी और उसके हर गलत काम मे साथ देने वाले आखिर, खबर प्रकाशित / प्रसारित होने के बाद परेशान होकर,खबरची को ही धमकियां क्यों दी जा रही है ? आखिर ये लोग चाहते क्या है, कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई यू ही भूल जाये और ये लोग उन पैसो से अय्याशी कर अपने आपको राशूक़दार कहलाना पसंद करे ओर सफेदपोश बने रहे ? क्या ये इनका पेशा बन चुका है कमजोर लोगों को दबाना, साल दो साल में अपना कार्यालय को नई जगह शिफ्ट करके लोगों से नए नए पैतरे अपनाकर छल करना,,ओर असल जिंदगी में डिफाल्टर होते हुये भी शहर में रहीसी का रौब दिखाकर,सफेदपोश बनकर अगला शिकार करना, इनका पेश बन चुका है क्या ये अपने आपको कानून से ऊपर समझने लगे है क्या इनको राजनीतिक या फिर अपराधी किस्म के लोगो का संरक्षण प्राप्त है ये एक जमीन के कई अग्रीमेंट करते है, एडवांस लेकर अय्यासी करते है, और किसी बाहरी आदमी को बेचकर ये लोग मजे से पैसो का लुफ्त उठाते है इनकी सारी काली करतूत और आपराधिक रिकॉर्ड से सम्बंदित दस्तावेज न्यूज़ बास्केट के पास उपलब्ध है क्या प्रशासन इतना लाचार हो चुका है कि इन जमीन दलाल के आगे मौन रहना ही बेहतर समझता है क्यों उच्च अधिकारी शहर की इन काले कारनामो से वाकिफ नही है या आखो में पैसो की पट्टी बंधी हुई है देखना होगा कि शिव प्रसाद सोनी और उसके गैंग की ये काली करतूत बिलासपुर वासियो को कब तक अपनी ठगी का शिकार बनाती रहेगी, मोपका चिल्हाटी, लगरा, बिजोर बिरकोना, खमतराई,बहतराई लिंगयाढी में ये गैंग पूर्ण रूप से सक्रिय है, शिव प्रसाद सोनी और टीम के दावों के अनुसार यदि कोई उनके खिलाफ कोई मीडिया लिखता है तो ये लोग उसको खरीद लेने का दावा करते हुए,न्यूज़ पोर्टल्स वाले मिडिया समूहों के बारे में बड़े ही अपमानजनक शब्दो मे बताते है कि न्यूज़ पोर्टल। वाले तो 100-200 में बिकते है ? वो इन्हें खरीद सकते है,
न्यूज़ बास्केट (न्यूज़ पोर्टल्स) को कितने में खरीदोगे?पूछने पर शिव प्रसाद सोनी की सिटी-पिटी गुम होती नजर आयी ! फिर हमने पूछा कि कितने पोर्टल खरीदोगे शिव प्रसाद सोनी जी, तो भी सोनी की सोने की लंका ढहती नजर आयी ! सच को झुटलाया नही जा सकता अपराधी कितना भी चतुर हो कानून से बच नही सकता इनके द्वारा ख़रीदी गई जमीन को जो लोग मालिक समझ बैठ है वो नयायालय में लंबित प्रकरणों से ये परीक्षण कर ले कि उनकी जमीन के सम्बन्ध में केस तो लंबित नही है क्योंकि इनके द्वारा क्रय-विक्रय की जाने वाली हर जमीन विवादित होती है , इनके द्वारा छले गए लोगों को और उक्ताशय के संबंध में खबर बनाने वाले लोगो को भी इन अपराधी /भूमाफियाओं से लगातार धमकी मिल रही है !


Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
