

बिलासपुर:-सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अविनाश पेशवानी पिता सुरेश पेशवानी उम्र 30 वर्ष साकिन शीला पार्क अपार्टमेन्ट राजकिशोर नगर सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया था जिसकी जांच की गई जांच पर पाया गया कि ग्राम मौजा खमतराई पटवारी हल्का नंबर 25 रा०नि०म० बिलासपुर में भूमि खसरा नंबर 561/21, 561/22 क्रमशः रकबा 02 एकड एवं 02 एकड योग रकबा 04 एकड भूमि जो कि पवन कुमार छाबडा एवं सुरेश रानी छाबडा के नाम पर दर्ज है उपरोक्त भूमि को बिक्री हेतु भूमि स्वामी पवन कुमार छाबडा एवं सुरेश रानी छाबडा द्वारा प्रति एकड 35,00,000 रूपये ( पैतीस लाख रूपये) के दर से अनावेदक सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष सा० गीतांजली सिटी फेस-1 सरकंडा के पास सौदा कर दिनांक 24/04/2019 को 50 रूपये के स्टाम्प पेपर पर गवाह 1. यशपाल देवांगन रपटा चौक चांटीडीह 2. सत्येन्द्र सिंह जोरापारा के समक्ष निष्पादित कर नोटरी कराकर बतौर बयाना 4,00,000 रूपये ( चार लाख रूपये ) प्राप्त कर पक्का सौदा कर लिया है इकरारनामा के मुताबिक उपरोक्त भूमि को सतीश कुमार सिंह के द्वारा आवेदक अविनाश पेसवानी के पास 90,00,000 रूपये ( नब्बे लाख रूपये ) प्रति एकड के दर से दिनांक 12/02/2020 को गवाह कमल किशोर गुप्ता, सेवाराम छतरिया के समक्ष 50 रूपये के स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा कराकर 20,00,000 रूपये ( बीस लाख रूपये ) बतौर बयाना प्राप्त कर लिया रजिस्ट्री कर पूरा रकम देने का सौदा कर इकरारनामा तैयार कर नोटरी कराया गया है और रजिस्ट्री नहीं कराया है जो प्रथमदृष्टया इकरारनामा के शर्तो का उलंघन करना धारा 420 भादवि के अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी सतीश सिंह के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर पहुंचकर आरोपी सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष साकिन गीतांजलि सिटी फेस 01 नंबर 01 बहतराई सरकंडा थाना सरंकडा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।आरोपी सतीश सिंह के खिलाफ इसके पहले भी सरकंडा थाना में जमीन संबंधी कई मामले कायम किए जा चुके है।आरोपी कई लोगो के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है।
इस कड़ी में आपको बताते चले कि सरकंडा क्षेत्र में कई एसे दलाल सक्रिय है जो लोगो को लुभावने वादे करके फसा चुके है और पैसे ऐठने के बाद लोगों को धमकाना और जो करना है करलो इन सब बातों में उलझाकर उनकी गाढ़ी कमाई में हाथ साफ करते है शिव प्रसाद सोनी पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद सोनी ये भी पुराना दलाल है और कई लोगो की गाढ़ी कमाई हजम कर चुका है ये आदतन बईमान है और कई बार 420 में जेल जा चुका है शिव प्रसाद सोनी भोले भाले लोगो से इतनी लुभावनी बाते करता है कि लोग आसानी से झांसे में आ जाते है और अपने आशियाने का सपना देखते देखते लाखो रुपए से हाथ धो बैठते है शिव प्रसाद सोनी के जाल में फसे लोग पुलिस के चक्कर काटते काटते थक हार कर अपने पैसे भूल चुके है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
