Breaking
21 Jan 2026, Wed

रायपुर रोड बनी शराबियो का दूसरा घर होटल ढाबा संचालक और आबकारी अधिकारी सब की बंदर बाट !

बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे बना शराबियों का अड्डा शाम होते ही शराबियो की महफ़िल गुलजार हो जाती है होटल और ढाबों के संचालक बड़े ही आराम से शराब और खाना इन शराबियो को परोसते है बगैर लाइसेन्स के ये होटल और ढाबा संचालक बेखोफ अपना अवैध कारोबार चला रहे है आबकारी अमला का सुस्त रवैया किसी बड़ी अनहोनी के इंतेजर में है पुलिस प्रशासन कार्यवाही के मूड में नही है सरकार का सुस्त रवय्या समझ से परे है अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है पूरी रात होटल और ढाबा संचालक अवैध शराब मुहैया करा रहे है बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवें ट्रांसपोर्ट नगर और इसके आसपास संचालित छोटे बड़े ढाबे और होटल इसे अंजाम दे रहे है सफर में आते जाते यात्रियों को भोजन के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है परिवार को लेकर कोई इन शराबियो के बीच अपने और परिवार को सुरक्षित महसूस नही करता प्रशासन और आबकारी अमला निरन्तर कार्यवाही करे तो शायद इन ढाबे और होटल संचालको पर लगाम लग सकती है और इनके मिलीभगत से इसे अंजाम दिया जा रहा है तो फिर भगवान ही मालिक है फिर !

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed