बिलासपुर:-जमीन का फर्जीवाड़ा थमने का नाम ही नही ले रहा एसे भूमाफिया बैठे है शहर में की लोगो का जीना हराम किये हुए है आपको बताते चले जनार्दन गुप्ता पिता श्री पवन गुप्ता ने बताया कि राजेश समुद्रे से जान पहचान होने के कारण जमीन खरीदी बिक्री की बात हुई दिलाने सन 2015 में राजेश समुद्रे ने जनार्दन को जमीन दिखाई और शिव प्रसाद सोनी से जमीन मालिक के तौर पे परिचय करवाया जमीन पसंद आने पर आपसी बैठक हुई और जमीन का इकरारनामा हुआ जिसमें विक्रेता शिव प्रसाद सोनी और क्रेता जनार्दन गुप्ता में अग्रिम बायना राशि 10 लाख रुपये चेक के माध्यम से दी और तय वक़्त में पंजीयन की बात हुई ,जिसका खसरा नंबर 1877/1 है जब पंजीयन के लिए बोला गया तो राजेश और शिव टालमटोल करते रहे तहकीकात करने पे मालूम हुआ कि जमीन अन्य किसी को बेच दी गई है तत्पश्यात राजेश और शिव के खिलाफ 420 467 468 471 34 के तहत मामला पंजिबत करवाया गया और इन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा देखने की बात ये है कि जेल से बाहर आते ही ये फिर सक्रिय होगये है और आपसी मिलीभगत से नित नए लोगो को निशाना बना रहे है एसा प्रतीत होता है कि इनको कानून का डर भए नही है क्या राजस्व अमला इन्हें ये सब करने की इजाजत देता है क्या लोगो के खून पसीने की कमाई इनके लिए अय्याशी का जरिया है कहा जाता है कि राजेश समुद्रे और शिव प्रसाद सोनी ने अपने सगे चाचा तक को नही बक्शा चुना लगाने में बुजुर्ग व्यक्ति रो रोकर अपनी पीड़ा सुना रहे थे कि एसे रिस्तेदारो से भगवान बचाये जो अपने चाचा का नही हुआ वो गरीबो का क्या होगा,लोगो का पैसा हजम करके ये इतने मदहोश हो चुके है इन्हें नित नए मनोरंजन के साधन चाइये और लोगो का पैसा हजम करके विदेश यात्रा करते है ये महासए। पीड़ित जनार्दन गुप्ता ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को राजेश समुद्रे और शिव प्रसाद सोनी से उनकी और परिवार की जान का खतरा महसूस होता है दहशत के साये में जीवन व्यतीत कर रहे है ।1877/1 खसरा जो कि विवादित होने के बाद भी कितने लोगों को बेची है और निकट भविष्य में इस खसरे से संबंदित विवाद होना लाज़मी है इन तस्वीरों को पहचान ले नहीतो निकट भविष्य में आपको भी पछताना पड़ेगा अगर इनके माध्यम में अपने जमीन ख़रीदली तो!




Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
