
बिलासपुर,,बीते दिनों N.S.U.I के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा के नेतृत्व में N.S.U.Iके कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस का घेराव करते हुए, उनके नदारद होने पर लापता का पोस्टर उनके चेयर पर लगा दिया था, इसके बाद अब उसे मामले में N.S.U.I के छात्र नेता लक्की मिश्रा और उनके साथियों पर सिविल लाइन पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में F.I.R दर्ज किया है!
दरअसल बीते दिनों N.S.U.I के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए बताया था!

कि, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से विगत 7 दिनों से इन्हीं समस्याओं को लेकर समस्याओं को लेकर मिलना चाह रहा था! लेकिन वह लगातार मुझे घूमाते रहे हैं और खिलाड़ियों और उनके पालकों को परेशान करते रहें! आज भी 3:00 से लेकर 7:00 तक पूरे N.S.U.I के छात्र नेता प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की शुशांक मिश्रा समेत दर्जन भर छात्र नेताओ ने जिला शिक्षा का कार्यालय में इंतजार करते रहे! उसके बाद भी उनके द्वारा फोन उठाया गया ना ही कार्यालय आकर समस्याओं का निराकरण किया गया इसके विरोध में एनिवर्सरी के छात्र नेताओं ने लापता का स्टीकर पूरे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगा कर के भी विरोध किया गया जिला शिक्षा अधिकारी जिला के द्वारा जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में जो व्यायाम शिक्षक किसी भी स्कूल पदस्थ नहीं है! उनकी भी ड्यूटी लगाई जाती है! और विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को है! लेकिन उनकी उसकी भी ड्यूटी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लगाई जाती है! जो गलत है! जो नियम के विरुद्ध है! और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में मनमाने तरीके से खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है! जैसे कि जो संयोजक रहता है उनको ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित रहता है! कि उनको खेल सामग्री उनको उपलब्ध कराना है! लेकिन खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है कि वह सारा खेल सामग्री जो है! वह लेकर के वे प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हो यहअनुचित है! जिला शिक्षा अधिकारियों की हटधर्मिता ही है! कि विगत 2 वर्षों से एक व्हीलचेयर में बैठने वाले व्यक्ति को खेल जैसे महत्वपूर्ण पद में बैठा कर कार्य लिया जा रहा हैं! प्रभारी सहायक जिला के अधिकारी बना करके बैठाया गया है जिस के कारण जिला स्तरीय खेल हमेसा विवाद में रहता है और इन विवादो के कारण जिला शिक्षा अधिकारी एवम प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी का कलेक्टर तक खिलाड़ियों के द्वारा शिकायत किया गया है!
वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वह न्यायालय गए थे!और इस दौरान इस दौरान N.S.U.I पदाधिकारी लकी मिश्रा अपने साथियों के साथ जबरदस्ती उनके कार्यालय में घुसकर उनके लापता होने का पोस्टर उनकी कुर्सी में लगा दिया.. पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर N.S.U.I के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा और उनके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में F.I.R दर्ज कर लिया है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
