
बिलासपुर,,, नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीम लाईन जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक /अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के संबंध में डाटा प्राप्त होने पर घटना थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत होने से वरिष्ठ कार्यालय से उपरोक्त डाटा के आधार पर कार्यवाही करने प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। जिसपर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 559/2023 धारा-67 बी आईटी एक्ट एवं 15 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना कम में अपराध कमांक 559/2023 धारा-67 बी आईटी एक्ट एवं 15 पॉक्सो एक्ट के प्रकरण के आरोपी मोबाईल सिम नं. 96265443232 का धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उपरोक्त सिम रवि कुमार साहू पिता सोहन लाल साहू निवासी ब्रम्हदेही पारा थाना खमतराई रायपुर का होना पाया गया। जिसपर रवि कुमार साहू से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त सिम को वर्ष 2022 से स्वयं संचालित करना एवं अपराध स्वीकार करते हुए वर्ष 2022 में अपने मोबाईल में सिम नं. 96265443232 का उपयोग करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करना बताये। आरोपी रवि कुमार साहू के विरूद्ध अपराध सबूत का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी -👇👇
रवि कुमार साहू पिता सोहन लाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ब्रम्हदेही पारा थाना खमतराई रायपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
