Breaking
28 Jan 2026, Wed

बिलासपुर में रातभर चला पुलिस का एक्शन ड्रामा, सिरगिट्टी में दबिश से कांपे बदमाश, 10 हिरासत में  SSP बोले, अगली बार और सख्त वार…

बिलासपुर,,,, न्यायधानी के औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में मंगलवार देर रात बिलासपुर पुलिस ने एक विशेष रेड अभियान चलाकर क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों पर कड़ा शिकंजा कसा! यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूर्व से चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई! जिसमें पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश देकर कुल 10 बदमाशों को हिरासत में लिया!!!


पुलिस कप्तान रजनेश ने ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्र को केंद्रित कर चलाया गया! इस दौरान 10 से अधिक बदमाशों

के ठिकानों पर दबिश दी गई! दबिश की भनक मिलते ही कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है! और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा!!!

पुलिस ने कार्रवाई को पूर्ववर्ती आपराधिक इतिहास और वर्तमान गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर अंजाम दिया! पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है! भविष्य में भी इस तरह की योजनाबद्ध कार्रवाई जारी रहेगी!!!

गिरफ्तार आरोपी 👇👇👇

1 . रोशन मांडवी (महिमा नगर तिरुपति) – निगरानी बदमाश
2. जावेद खान (रघुनंदन नगर तिफरा) – गिरफ्तारी वारंट
3. रोशन मांडवी (आदर्श नगर पानी टंकी) – गिरफ्तारी वारंट
4. पनदीप (प्रधान मोहल्ला, शिव मंदिर के पास) – गिरफ्तारी वारंट
5. जवाहर बोर्ड (शिव विहार कला रोड) – अवैध शराब बेचने का आरोपी
6. अभिषेक कश्यप (तिफरा बाजार चौक) – गिरफ्तारी वारंट
7. मनीष कांति (गणेश नगर नयापारा) – घातक हथियार बरामद, Arms Act के तहत कार्रवाई
8. अभिषेक कुर्रे (गणेश नगर नयापारा) – घातक हथियार बरामद, Arms Act के तहत कार्रवाई
9. अजीत कुशवाहा (जबलपुर निवासी) – रात में संदिग्ध अवस्था में घूमना
10. निखिल कुशवाह (कटनी निवासी) – रात में संदिग्ध अवस्था में घूमना

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed