
0 पूछ रहे लोग क्या रसूखदारों को नही पहचानता कैमरा नही चलता चालानी कार्रवाई का जोर
बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के एक वायरल वीडियो ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है! की क्या ट्रेफिक का कानून और 5-5 हजार का जुर्माना सिर्फ चैतू- बैसाखू के लिए है! मामला बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बीच सड़क में कार अड़ाकर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करते है! ये वीडियो दो दिन पुराना और एक भाजपा नेता के करीबी के पुत्र का बताया जा रहा है! ये वीडियो जमकर चर्चा में है! आरोप है! कि इस वीडियो में कुछ रसूखदार और प्रभावशाली घरों के लड़के नेशनल हाइवे पर ट्रेफिक को रोक ब्लैक कलर की गाड़ियों के काफिले के साथ टोयोटा शो रूम से लौटते समय अपनी नई लग्जरी और महंगी कार का बेखौफ ढंग से बीच सड़क पर जश्न का टशन दिखा रहे! वो भी बकायदा वीडियो बनाकर जबकि हाइवे में सीसीटीवी और हाइवे पेट्रोलिंग का हवाला दिया जाता है!मामला दो थाना क्षेत्र हिर्री और चकरभाठा के आसपास का बताया जा रहा, लिहाजा, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है!
2 नई गाड़ी खरीदी, गनमैन के साथ फोटो शूट कराया
सामने फोटो शूट हो रहा था! पीछे ट्रकों का जाम लगा था! लग्जरियस कारें अड़ाकर नेशनल हाईवे जाम कर दो नई कार और दोस्तों की कार बीच सड़क में खड़ी कर पार्किंग की लाइट में फोटो शूट करवाया! बताया जा रहा कि इसके लिए बकायदा स्टूडियों से कैमरामैन और ड्रोन भी मंगाया गया था! नेशनल हाईवे जाम करने से वहां बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई! लेकिन, किसी ने उन्हें कारें हटाकर रास्ता देने की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटाई!!!
वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है! कि नई कार खरीदने के बाद अपना रसूख दिखाने के लिए ऐसा किया गया है! गाड़ियां अड़ाकर नेशनल हाईवे जाम करने का वीडियो भी सामने आया है! जिसमें पीछे बड़ी गाड़ियां का जाम भी दिख रहा!!!
टशन दिखाने खुद शेयर किया वीडियो फिर डिलीट
नई कार खरीदने का जश्न और अपना टशन दिखाने के लिए यह सब किया गया था! यही वजह है! कि रील्स बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया! सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जब कमेंट्स शुरू हुआ तो आईडी ही डिलीट कर दिया गया! लेकिन, अब सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है! वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है! कि आठ-दस महंगी और लग्जरी गाड़ियां नेशनल हाईवे पर लाइन से खड़ी है! वहीं साइड में युवक जश्न मनाते मस्ती करते नजर आ रहे हैं! सड़क जाम होने से वाहन चालकों के साथ ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा!यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है!!!
शोसल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार, पूछ रहे लोग इन क्यो नही चलता जोर
सोशल मीडिया पर पुलिस को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है!कमेंट्स में लिखा जा रहा है! कि पुलिस के नियम कायदे केवल सामान्य वर्ग के लिए है! रसूखदार और प्रभावशाली को खुली छूट है!ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी है! और कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
