
बिलासपुर,,,, न्यायधानी के नगर निगम के तनखइया अफसरो का वेतन से भी पेट नहीं भर रहा है!यही वजह है! कि निगम के अफसरों पर अब ट्रैक्टर, ट्रैकर, जेसीबी, बेचने का आरोप लग रहा है! वहीं तोरवा पवार हाउस चौक से नगर निगम के काऊ कैचर चोरी होने का मामला भी सामने आया है!
पहला मामला.. जोन क्रमांक 2 तिफरा का है! आरोप है! कि यहां के तत्कालीन और जोन क्रमांक 5 के वर्तमान जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप के वहां पदस्थापना के दौरान जेसीबी का बकेट लगा ट्रैक्टर और टैंकर को तिफरा क्षेत्र के ही एक कबाड़ कारोबारी के यहां बेचा गया है! ऐसा आरोप सामने आ रहा है! न्यायधानी में भाजपा शासन काल में अफसरों द्वारा निगम कि संपत्ति को बेचने का मामला बेहद ही गंभीर है!
पवार हाउस से ट्रैक्टर चोरी
इधर तोरवा पवार हाउस चौक से निगम के काऊ कैचर चोरी जाने की खबर है! इसकी शिकायत भी तोरवा थाने में दर्ज कराई गई है! और इस मामले को फजीहतनके डर से दबाने का प्रयास किया जा रहा है! पर ये खबर मीडिया तक पहुंच ही गई, अब ये चोरी है! या इसमें भी बदमाशी ही हुई है! इसकी जांच की बात कही जा रही है!
अतिक्रमण शाखा बदनाम हुई….
सर्वाधिक चर्चा नगर निगम के कबाड़वीर अतिक्रमण शाखा का है! बताया जा रहा है! कि शहर में हुई विभिन्न कारवाइयों के दौरान जप्त लोहे के रॉड की कॉलम ग्रिल समेत करोड़ों के कबाड़ बिरकोना, अटल आवास, पंप हाउस, मिशन अस्पताल, के अतिक्रमण शाखा और स्विमिंग पूल, में डंप करके रखे गए थे! इन्हें भी बेच खाया गया, चर्चा है! कि यहां कबाड़ की खरीदी के लिए शहर के चर्चित कारोबारी की गाड़ी तौल के लिए तराजू लेकर आती है! यहां जप्त कबाड़ का कोई हिसाब किताब नहीं है! जिसका पूरा फायदा उठाया गया,
तोरवा पवार हाउस चौक से नगर निगम के काऊ कैचर चोरी जाने की लिखित शिकायत की गई है! मामले की जांच की जांच की जा रही है!!!
वर्जन,,,, अभय सिंह थाना प्रभारी तोरवा
जोन क्रमांक 2 तिफरा से पुराने जेसीबी लगे ट्रैक्टर के चोरी जाने की शिकायत मिली है! टीम गठित का इसकी जांच कराई जा रही है! जहां तक तोरवा पवार हाउस चौक से काऊ कैचर चोरी जाने का मामला है! इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज करा दी गई है! इसमें FIR के निर्देश दिए गए है!
अमित कुमार कमिश्नर नगर पालिक निगम बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26हाईटेक हुई पुलिसिंग की कमान, आईजी राम गोपाल गर्ग का सख्त संदेश, थानों में क्यूआर कोड से जनता देगी फीडबैक, ‘साइबर प्रहरी’ अभियान की शुरुआत, संगठित अपराध और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी कड़ी कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.26छुट्टी की घंटी बजते ही लाठी चली, सकरी आत्मानंद स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, स्कूल बना रणक्षेत्र, 11वीं के दो छात्र घायल, साजिशन बुलाए गए हमलावर, इलाके में दहशत और अभिभावकों में भारी नाराजगी…
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
