Breaking
26 Jan 2026, Mon

नकली मेघना तंबाकू कांड: जेल से छूटते ही दीपक-प्रकाश-मनोज ने फिर शुरू किया ज़हर का धंधा, FIR के बाद फरार…

बिलासपुर,,,, जहर वो भी नकली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिलपहरी में नकली मेघना तंबाखू के पैकेजिंग का मामला सामने आया है! इस मामले में पकड़ा गया आरोपी पहले भी तखतपुर में नकली तंबाखू पैकेजिंग के मामले में जेल गया था! जेल से छुटने के बाद उसने सिलपहरी में बिना रजिस्ट्रेशन के धकाधक पैकेजिंग शुरू कर दिया पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है! इधर FIR दर्ज होने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं! पुलिस के मुताबिक सरकंडा निवासी संजय आहूजा टेकानदास सुंदर दास एंड  कंपनी के प्रोपाइड हैं! यह सन 2001 से मेघना तंबाकू का कारोबार कर रहें है! इसका फायदा उठाते हुए प्रकाश, दीपक और मनोज आहूजा मार्केट में मेघना के नाम से माल सप्लाई कर रहे है! इस बात की जानकारी मिलने के बाद संजय आहूजा ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी प्रकाश, दीपक, और मनोज आहूजा के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की धारा BNS 2023 धोखाधडी 318(4), 336(3), 340,111, 61(2) समेत अन्य धाराओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है! दीपक पहले भी कॉपी राइट एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है!

असली कौन नकली कौन

इन आरोपियों ने डिजाइन और पैकेजिंग की हूं ब हु नकल की है! ऐसे में असली नकली का पहचान मुश्किल है! यही वजह है! कि पैकेट में अंतर न होने के कारण लोग धोखे में नकली तंबाकू खरीद रहे खा रहे,

जेल से छुटते ही फिर जहर बेचने लगते है! कारोबारी...

पूरे छत्तीसगढ़ में दूध दही पनीर मिठाई यहां तक के तंबाखू तक नकली बिक रहा है! जन स्वास्थ् से ये मुनाफा खोर खुले आम खिलवाड़ कर रहे है! पर न तो प्रशासन कुछ कर पा रहा है! न कानून का डंडा यही वजह है! कि जेल से छुटते ही ये मुनाफा खोर फिर से खुलेआम जहर बेचना शुरू कर देते है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed