
बिलासपुर,,,, जमीन की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है! आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोपका स्थित 3000 वर्गफुट जमीन की बिक्री के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे और खसरा नंबर बदलकर फर्जी सौदा किया था. इस मामले में पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी के खिलाफ 420, 467, 468 समेत अन्य संबंधित धाराओं के तरत अपराध दर्ज किया गया है. अरुण कुमार दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 1999 में उसने ग्राम मोपका स्थित भूमि खसरा नंबर 404 की 3000 वर्गफुट जमीन खरीदी थी. विधिवत रजिस्ट्री और नामांतरण के बाद जमीन पर कब्जा भी मिला था, लेकिन जब इस जमीन को आगे बेचने की प्रक्रिया चली तो आरोपी सुरेश मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्रय विलेख की दूसरी प्रति में छेड़छाड़ की और तहसील कार्यालय में आपत्ति दर्ज करवा दी. इसके चलते राजस्व विभाग ने आवेदक का नाम भूमि रिकॉर्ड से विलोपित कर दिया और उसे उसके अधिकार से वंचित होना पड़ा. इस मामले में पूर्व में महेन्द्र सिंह ठाकुर, राजेश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार दुबे और बन माली मंडल गिरफ्तार हो चुके हैं. लंबे समय से फरार चल रहे सुरेश कुमार मिश्रा को अब गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
Uncategorized2026.01.25रेलवे का बॉक्सर या कानून से ऊपर? युवक को पीटकर अस्पताल पहुंचाया, FIR से कतरा रही पुलिस, दबंग कर्मचारी की दादागिरी पर सवाल, कब मिलेगा पीड़ित को न्याय?…
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
