
बिलासपुर,,,, सिरगिट्टी क्षेत्र का गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है! दिनांक 14 सितंबर की रात्रि को इसने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास रायपुर से आ रहे युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, बिलासपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की है। आरोपी तारण निर्मलकर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) एवं 119(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ये धाराएँ कठोर दंड का प्रावधान करती हैं, जिनमें 10 वर्ष से अधिक की सजा का भी उल्लेख है!
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेजा गया है। *इस कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश देती है कि बिलासपुर पुलिस किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शने वाली नहीं है और शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।*
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.25रेलवे का बॉक्सर या कानून से ऊपर? युवक को पीटकर अस्पताल पहुंचाया, FIR से कतरा रही पुलिस, दबंग कर्मचारी की दादागिरी पर सवाल, कब मिलेगा पीड़ित को न्याय?…
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
