Breaking
21 Jan 2026, Wed

स्मार्ट मीटर बना ‘बिजली का भूत’, झोपड़ी से बगले तक तीन गुना बिल से जनता त्रस्त, सरकार पर फूटा गुस्सा, मिशन 2028 पर मंडराने लगे बादल…

बिलासपुर,,,  घोटालों के लिए चर्चित विद्युत वितरण कम्पनी का स्मार्ट मीटर हर आमोखास को बदसूरत लगने लगा है! इसकी वजह है! दो से तीन गुना अधिक बिल उगलना! आलम यह है! कि कोई इस नए मीटर की पूजा कर रहा तो कोई सरकार को कोस फिर पुराने मीटर को लगाने मांग कर रहा, तो कोई कह रहा कि कांग्रेस ने बिजलीं बिल हाफ किया था! भाजपा सरकार इसे बन्द कर लोगो की जेबें ही नही घर की जमा पूंजी भी साफ करने में लग गई है! जितनी मुह उतनी बाते हो रही, इससे सरकार की जमकर फजीहतों हो रही है!


झोपड़े का भी 12-15 सौ- बगले का भी पता नही सरकारी विभाग क्यो डिजीटल इंडिया का बाजा फाड़ने लगा है! मीडिया की टीम ने इस मसले को लेकर जब लोगो से बात की तो पता चला कि दिनभर अपना घर बन्द कर दुसरो के घरों में झाड़ू, चौका, बर्तन करने वालो के घरों का उनके मालिक- मालकिन के घर से ज्यादा बिल आ रहा है!



स्मार्ट मीटर को माला पहना की जा रही पूजा
तो क्या अफसरों के भ्र्ष्टाचार की भरपाई जनता से कराने सरकार खेल रही चाल


विद्युत कम्पनी के अफसरों के भ्र्ष्टाचारो की फेहरिस्त बहुत लंबी है!किसी से कुछ नही छिपा है! मीटर शिफ्टिंग घोटाले की भेंट चढ़ गया बिना का किये ठेकेदार अफसर सरकारी फंड डकार गए अभी हाल में एरियल केबल बंच बदलने 300 करोड़ का घोटाला हुआ सवाल उठ रहे कि क्या सरकार इन घोटालों कि भरपाई आम उपभोक्ताओ से कराने ये सब कर रही है!



सुलग रहा आक्रोश

कांग्रेस शासनकाल के बिजलीं बिल हाफ योजना को 100 यूनिट के क्राइटेरिया में लाकर जनमानस को बेवकूफ बनाने और इसके बाद आ रहे अनाप-शनाप आ रहे बिजलीं बिल से लोगो मे आक्रोश है, यदि समय रहते सरकार ने इस पर कोई उचित निर्णय नही लिया तो आक्रोश भड़क सकता है।

मिशन 28 न पड़ जाए भारी


जनविरोधी निर्णय और शासन- प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर जनता पहले से ही मौन सही आक्रोशित है, हालाकि उनकी नाराजगी अब खुलकर सामने भी आ रही है, यदि समय रहते सरकार पब्लिक की नाराजगी दूर करने डेमेज कंट्रोल के फार्मूले पर काम और विचार नही करती तो तो इसका असर मिशन 2028 पर भी दिख सकता है पड़ सकता है।

लक्ष्मी ठाकुर, चिंगराजपारा, लोगो के घरों में करती हूँ झाड़ू पोंछा दिन भर घर बन्द रहता है तो भी इतना बिल क्यो..?

बाइट,,, लक्ष्मीन ठाकुर

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed