
बिलासपुर,,, शनिवार का दिन पुलिस औऱ निगम प्रशासन के लिए शनिच्चर रहा! हाईप्रोफाइल जुआ कांड में जहां नेता और नेताओं के कुछ हाईप्रोफाइल परिजनों, करीबियों को भगाने, पकड़े गए रसूखदारों के आधे अधूरे नाम लिखकर उनकी पहचान उजागर होने से बचाने जैसे आरोप लगे, तो वही निगम के चर्चित ज्वाली नाले पर कार्रवाई को लेकर भी सोशल मीडिया में चर्चा रही कि आखिर वो बड़का जमीन है!

किस धन्ना सेठ की है! जिसके लिए यही से विकास की गंगा बहाने तोड़फोड़ की गई! प्लानरों को इसी रोड के बृहस्पति बाजार के पीछे महीनों से टूटी पड़ी स्लैब,,पूर्व मंत्री और नगर विधायक के बंगले के सामने जहाँ से नाले की ये सड़क शुरू हुई है! वहां बाली वध के मॉडल वाले प्रस्तावित बॉटनिकल गार्डन के लिए बनवाए गए सीमेंटेड खम्भे, सड़क भर पसरी गन्दगी बदहाली ये सब क्यो दिखाई नही दी! और जब दावा ये है! की इस सड़क पर व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाएगा तो फिर वहाँ उस बड़का समतल कराये गए जमीन पर मॉल या व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनेगा कैसे…
जिसके लिए सड़क को 40 फुट चौड़ी करने इस सुनियोजित प्लानिंग और लेनदेन के खुल्ले आरोप लग रहे कि एक व्यक्ति को लाभ पहुचाने पूरा खेल किया जा रहा! चर्चा है! कि पूरा खेल इसी जमीन का है!जिसके लिए कवायद नही बल्कि पूरी स्क्रिप्ट तय कर ली गई है!
लेकिन ये पब्लिक है! भाई… चर्चा और आक्रोश इस बात को लेकर कि उस प्रभावशाली के लिए किसी की नही सुनी गई! किसी को न सीमांकन की प्रति दी गई! आरोप लगे कि उनकी निजी जमीन के निर्माण को ढहा ढिया गया जबकि उनके पास रजिस्ट्री के कागजात है! वे अफसरों से पूछते रहे कि यदि 3-4 मीटर तोड़ा जा रहा तो फिर उनकी खरीदी जमीन है! कहाँ ये बता दे…
तो फिर मेरी खरीदी जमीन कहा गई
उनका कहना है! कि वे प्रशासन से कई बार इसके लिए लिखापढ़ी कर गुहार लगा चुके है! हंगामे आक्रोश की चर्चा इस कदर रही कि यहां दूसरे दिन रविवार को सन्नाटा रहा, जबकि इससे पहले रविवार को भी लिंगियाडीह इलाके में कार्रवाई की गई थी!
पक्षपात के भी आरोप
कितने में और किससे बिक गए है! किसके इशारे पर हो रही कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान पक्षपात के भी आरोप लगे एक बड़का काम्प्लेक्स के मालिक ने तो वायदे के मुताबिक खम्भा हटवा ग्रीन नेट को पीछे करा लिया! जबकि सीमांकन का लाल निशान अब भी इस काम्प्लेक्स की सीढ़ियो की जद तक दिखाई दे रहा! कुल मिलाकर शनिवार को शनिच्चर के हावी होने की जोरदार चर्चा रही!
लगे कयास भी
जाहिर है! कौन है! जो नही जानना चाहता कि ये बड़का जमीन है! किसकी, किसी ने कहा कि फलाने भैया की है! तो किसी ने ढेकाने का बताया, चर्चा में कई नाम भी आये…!
अब कहा बनेगा नया सबस्टेशन
बताया जा रहा कि जिस बड़का जमीन की चर्चा चल रही उसी जमीन के एक कोने में विद्युत वितरण कम्पनी का सब स्टेशन भी प्रस्तावित है!इसी साइट का विद्युत वितरण कम्पनी के अफसरों के साथ विजिट भी हुई थी!
तैयारी भी ऐसी
जिस चर्चित बड़का भूखंड की चर्चा है! उसी जमीन के लिए कैसे निगम का अमला आगे बढ़कर तैयारी कर रहा आप भी देख लीजिए, नाले के सड़क के किनारे दोनो ओर पाइप लगाकर बनाये गए रेलिंग की पाइप तक हटवा ली गई इस काम के लिए अलग स्टाफ लगाया गया!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
