
00 कहा सख्त कार्रवाई कर प्रशासन दे बड़ा संदेश…
00 ताकि फिर कोई ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत न कर सके…
बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन के खिलाफ अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज के बाद अग्रवाल समाज ने भी अग्रवाल सभा के बैनर तले आक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम बिलासपुर कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की!

क्रांति सेना के अमित बघेल के इस बयान से आक्रोशित सिंधी व अग्रवाल समाज पूरे प्रदेश में उद्वेलित है! और सड़कों पर उतर इसका विरोध कर कार्रवाई की मांग कर रहा…!

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल ने समाजिक विद्वेष बढ़ाने के लिए सिंधी समाज के आराध्य देवता और महापुरुषो स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ भी जानबूझकर इस तरह के अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है! जो बेहद निंदनीय है…!
वही मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि ये अमित बघेल के ओछि मानसिकता का का नतीजा है! कि पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन हो रहा… इसके पूर्व भी उन्होंने जन भावनाओं को भड़काने का काम किया था! ऐसे विघटनकारी तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि फिर कोई ऐसी हिमाकत करने की हिम्मत न कर सके!
यदि इस भड़काऊ बाबा के खिलाफ कार्रवाई नही की जाती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा…!
कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने वालों में अग्रवाल समाज के शिवकुमार अग्रवाल सुनील संथालिया उमेश मुरारका मनीष अग्रवाल अंकुर अग्रवाल संतोष अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल रमेश अग्रवाल जयप्रकाश मित्तल राजेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल मुकुंद अग्रवाल अरुण बजाज कपिल जाजोदिया मॉनेल अग्रवाल श्याम सुंदर जाजोदिया किशन बुढ़िया संजय अग्रवाल पवन अग्रवाल विष्णु अग्रवाल गोपाल अग्रवाल विकास केजरीवाल विनोद मित्तल बलराम जलन आनंद खेमका राजू केडिया सुनील सुल्तानिया बंटी पोद्दार सुमित अग्रवाल मुकेश अग्रवाल अंशुमान जाजोदिया महेंद्र अग्रवाल महेश गुप्ता चंदन अग्रवाल विनीत मित्तल अनिल अग्रवाल जुगल अग्रवाल मयंक अग्रवाल अमित रामपुरिया अंकित अग्रवाल अनन्या बजाज मनित अग्रवाल विवेक अग्रवाल आशीष अग्रवाल रितेश अग्रवाल अनुराग अग्रवाल अतुल बजाज सुभाष अग्रवाल दिनेश मुरारका समेत समाज के अन्य लोग मौजूद रहे…!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
