
बिलासपुर,,,, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को तोरवा थाने के बगल रामलीला मैडम में रेल प्रशासन के खिलाफ सभा का आयोजन कर रेल हादसे में रेल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगा

मोदी सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की मांग कर आक्रोश रैली निकाल जीएम ऑफिस के सामने डीजीएम को ज्ञापन सौंप कर दोषी अफसरों पर कार्रवाई और मृतक और घायलों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की…
रामलीला मैदान में भाषणबाजी कर प्रदेश व सेंट्रल गारमेंट और रेल प्रशासन को कोसने के बाद कांग्रेसजन रेल प्रशासन होश में आओ और रेल मंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हाथ में तख्तियां लेकर जीएम ऑफिस के लिए निकले…
जाना था जीएम ऑफिस पहुंच गए डीआरएम कार्यालय….
तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जन नारेबाजी करते तितली चौक होते हुए निकले और डीआरएम ऑफिस के अंदर जाने गेट पर तैनात आरपीएफ और पुलिस के जवानों से उलझ गए, सीनियर नेताओं ने बताया कि ये डीआरएम कार्यालय है! यहां नहीं हमे आगे जीएम ऑफिस जाना है! तब सब जीएम ऑफिस के लिए आगे बढ़े…
जीएम ऑफिस के सामने पुलिस बल से धक्कामुक्की गाली गलौज…
डीआरएम कार्यालय से नारेबाजी करते हाथ में नारो की तख्ती लिए कांग्रेस जन सीधे गेट के सामने लगे बेरीकेट और पुलिस बल को धकियाते गेट पर चढ़ गए,
और जमकर नारेबाजी करने लगे… पुलिस वाले ने जब लाठियां दिखाई करीब आधा दर्जन कांग्रेसी पुलिस वाले से भीड़ गए…
गाली गलौज और धक्कामुक्की करने लगे, जिससे माहौल बिगड़ने लगा…
सुख गए गला तब आए डीजीएम…
कांग्रेस जन गेट के सामने और गेट पर चढ़कर नारे बाजी करते रहे पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला… इसके बाद कांग्रेस जन जीएम साहब बाहर आओ के नारे लगाते सड़क घेर कर चक्काजाम करने सड़क पर बैठ गए…. गला सुख गया, आवाज बैठ गई तब डीजीएम समीर कांत माथुर ज्ञापन लेने गेट से बाहर निकले और सड़क पर बैठकर कांग्रेस जनो की मांगे सुनी, कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिजनों को 1_1 करोड़ नौकरी और घायलों को 50_50 लाख रुपए मुआवजा देने रेलवे क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए वर्ग फुट के हिसाब से होने अवैध वसुली को बंद करने की मांग की….
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
