
बिलासपुर,,, न्यायधानी में देश विरोधी ताकतों के सिर उठाने का मामला लगातार सामने आ रहा है! बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध प्रदर्शन में शामिल एक देश प्रेमी हिन्दू संगठन से जुड़े युवक को न्यायधानी में सुसाइड की चेतावनी का वीडियो अपलोड कर इसलिए आत्महत्या करना पड़ा क्योकि उसे मारपीट कर धमकाया गया हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली का घेराव कर उग्र प्रदर्शन और चक्का जाम करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है!
गौरतलब है! कि कल शुक्रवार को जिले में हिंदू संगठन से जुड़े 19 वर्षीय युवक नरेश साहू द्वारा आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो के सामने आने के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, हिंदूवादी संगठनों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस ने बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया ।
मृतक नरेश साहू मुंगेली जिले के बामपारा का रहने वाला था और यहां सरकंडा में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। उसका जुड़ाव हिंदू संगठन से था। शुक्रवार को नरेश ने मुंगेली स्थित अपने पैतृक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। और इससे पहले उसने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया जिसमें नरेश साहू ने न सिर्फ आत्महत्या के लिए सोहेल खान और उसके साथी को जिम्मेदार ठहराया बल्कि उसने बिलासपुर कोतवाली पुलिस पर भी झूठा बयान लेने का आरोप लगाया। इस वीडियो के वायरल होते ही भूचाल मच गया।
*ये बताई जा रही घटना की वजह*
जानकारी के अनुसार गत 28 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठनों ने बिलासपुर में प्रदर्शन कर बांग्लादेश का पुतला दहन किया था। इस प्रदर्शन में नरेश साहू भी शामिल हुआ और उसने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया आरोप है कि इसके दूसरे दिन दिन शनिचरी रपटा के पास सोहेल खान ने नरेश को बाइक से रोककर धार्मिक संगठन से जुड़े होने को लेकर गाली-गलौज की, मारपीट की और चाकू दिखाकर धमकाया। इस घटना की शिकायत नरेश ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने अपराध भी कायम किया था। चक्काजाम और उग्र प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आत्महत्या के मामले में मुंगेली कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक नरेश ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाने के साथ
वीडियो में दो और शख्स ठाकुर राम सिंह और छत्रपाल का जिक्र करते हुए उनसे न्याय दिलाने गुहार लगाई है,,, जो हिंदुत्व और धर्मांतरण के लिए काम कर रहे है।
कौन करा रहा प्रयोग…
फिलिस्तीनी झंडा, तारबाहर के पुराने शीतला मंदिर के ऊपर चढ़कर मन्नती शेरो के नाचने और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर पटाखा फोड़ने के आ रहे लगातार मामले संकेत दे रहे कि कोई उकसावे की कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने लगातार प्रयोग कर रहा, सबसे पहले ऐसे ताकतों पर अंकुश लगाने की जरूरत है, यदि समय रहते इसे नही रोका गया तो न्यायधानी का माहौल गड़बड़ा सकता है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
