
बिलासपुर,,, प्रार्थिया कु. शीतला केंवट पिता शिवनारायण केंवट उम्र 20 वर्ष निवासी रामकृष्ण नगर मोपका थाना सरकण्डा ने दिनांक

13.09.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह करीब 09.00 बजे अपने परिजनों के साथ बाड़ी में काम कर रही थी। घर का मुख्य दरवाजा अधूरा बंद किये थे, बाड़ी से जब घर अंदर आये तो देखे घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था एवं दो जोड़ी चांदी का पायल किमती 11210 रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा चोरी पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरी. तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में उप निरी. रामनरेश यादव के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर आसपास पता तलाश किया गया। जिस पर 2 अज्ञात महिला एवं एक पुरूष संदिग्ध घूमते हुये मिले। जिनसे पूछताछ करने पर गुमराह करने लगे। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः कुंवर सबर, भूमिका सबर एवं जिमास सबर सभी निवासी संबलपुर उड़िसा के रहने वाले बताते हुये घटना कारित करना स्वीकार किए और चोरी किये मशरूका 2 जोड़ी चांदी का पायल किमती 11210 रू. बरामद कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी 👇
01. कुंवर सबर पिता कालो सबर उम्र 20 वर्ष।
02. भूमिका सबर पति कुंवर सबर उम्र 20 वर्ष
03. जिमास सबर पति राजू सबर उम्र 20 वर्ष।
सभी निवासी रेणहाकोल संबलपुर उड़िसा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
