
रायपुर,,,, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मजदूर संतोष कुमार राय पर चाकू से हमला करने वाले तीन युवकों और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! घटना 4 जून की रात VIP चौक के पास हुई थी! पीड़ित ने बताया कि कुछ अज्ञात लड़कों ने उसे धक्का देकर गाली-गलौज की और चाकू से जांघ में वार कर भाग गए!
प्रार्थी संतोष कुमार राय ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मजदूरी का काम करता है तथा व्ही आई पी चौक स्थित ऐरीना होटल के बाजू में बन रहे निर्माणाधीन मकान में विगत एक माह से मजदूरी कर रहा है। प्रार्थी दिनांक 04.06.2025 को रात्रि 08ः00 बजे अपने साथी सलमान कुमार डहरिया के साथ व्ही.आई.पी. चौक के थोडा आगे जा रहा था। उसी समय रास्ते में कुछ अज्ञात लडके मिले जिसमें से एक लडका प्रार्थी को धक्का दिया तब वह क्यों धक्का दे रहे हो बोला तो लड़के प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखंे चाकू से उसके दाहिने पैर के जांघ में पीछे से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमंाक 338/25 धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संुयक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथी सहित आसपास के लोगांे से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही पुराने अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना मंे संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा प्रकरण में आरोपी शुभम करवा, राहुल मिश्रा, सूरज जाल सहित विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों/अपचारी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू जप्त कर चारों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. शुभम करवा पिता फकीरा करवा उम्र 20 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी अमृत होम, पी-ब्लॉक, मकान नंबर 32 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. राहुल मिश्रा पिता स्व. मनोज मिश्रा उम्र 22 साल निवासी राजीव गांधी नगर शिव मंदिर के पास थाना खम्हारडीह रायपुर।
03. सूरज जाल पिता लिंगेश्वर जाल उम्र 19 साल निवासी दुर्गा नगर बूढ़ीमाता मंदिर के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी तेलीबांधा, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे, स.उ.नि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ट्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. दिलीप जांगड़े, विक्रम वर्मा, राजेंद्र तिवारी, केशव सिन्हा, बोधेद्र मिश्रा, मनोज सिंह एवं विकास छत्रि तथा थाना तेलीबांधा से प्र. आर. अमित सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30सुई से जेसीबी तक, आत्मनिर्भरता की कहानी—25 साल की परंपरा निभाता बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला बना कारोबार, नवाचार और रोजगार का महाकुंभ, जहाँ स्थानीय व्यापार को मिल रही नई उड़ान…
Uncategorized2026.01.30पचरी घाट बैराज बना अपराध का अड्डा—जुना बिलासपुर में युवक की चाकू से हत्या, तीन स्थानीय युवकों के नाम आया सामने; शराबियों-असामाजिक तत्वों की मौजूदगी और कमजोर निगरानी पर उठे सवाल…
Uncategorized2026.01.30गांधी जी की पुण्यतिथि पर भी छलके जाम बिलासपुर में खुली रहीं शराब दुकानें, कांग्रेस का तंज ‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैय्या’, सवालों में सरकार की नीति-नीयत और राजस्व की मजबूरी…
Uncategorized2026.01.30अस्पताल में ऑपरेशन, बैंक में ट्रांजेक्शन एक ही शख्स की डबल ड्यूटी! मुंगेली में ओ टी अटेंडर और सेंट्रल बैंक नौकरी का खुलासा, बैंक मैनेजर भी संदेह के घेरे में, अब जांच से खुलेगा फर्जीवाड़े का पूरा खेल…
