
बिलासपुर,,, शहर के पुराने बस स्टैंड रोड स्थित मिड टाउन होटल में रविवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई! जब कुछ बाउंसर अचानक होटल में घुस आए और वहां रह रहे मेहमानों को जबरदस्ती बाहर निकालने लगे! बाउंसर कमरों में ताले लगाने की कोशिश भी कर रहे थे! होटल के किरायेदार अनुराग ने तुरंत सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी! पुलिस मौके पर पहुंची और बाउंसरों को खदेड़कर होटल का माहौल शांत कराया! पुलिस ने इस घटना की शिकायत दर्ज कर ली है! और जांच शुरू कर दी है! सूत्रों के अनुसार, मिड टाउन होटल के मालिक रामायण शर्मा ने फरवरी 2024 में होटल फजलबाड़ा निवासी अनुराग को किराए पर दिया था! एग्रीमेंट के तहत हर साल 5% किराया बढ़ाने की शर्त थी! अनुराग ने होटल को नया रूप देने के लिए लगभग 40 लाख रुपये का निवेश किया, जिससे होटल का व्यवसाय अच्छा चलने लगा! लेकिन फरवरी 2025 में एग्रीमेंट खत्म होने के बाद होटल मालिक ने डबल किराया मांगते हुए होटल खाली करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया! मामला पहले थाने और फिर कोर्ट पहुंचा, पर होटल मालिक का दबाव खत्म नहीं हुआ। रविवार शाम मालिक ने बाउंसर भेजकर होटल जबरन खाली करवाने की कोशिश की। गेस्ट को निकाला गया और कमरों में ताले लगाए जाने लगे। अनुराग ने बताया कि रामायण शर्मा और उनका बेटा राजकमल लगातार उन्हें धमका रहे हैं और गुंडों से डराने की कोशिश कर रहे हैं। अनुराग का कहना है कि जब तक उन्हें होटल पर किए गए निवेश की राशि वापस नहीं मिलती, वे होटल नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि विवाद सुलझाने के लिए भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पुलिस का बयान: सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि मौके से बाउंसरों को खदेड़ा गया है और शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30सुई से जेसीबी तक, आत्मनिर्भरता की कहानी—25 साल की परंपरा निभाता बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला बना कारोबार, नवाचार और रोजगार का महाकुंभ, जहाँ स्थानीय व्यापार को मिल रही नई उड़ान…
Uncategorized2026.01.30पचरी घाट बैराज बना अपराध का अड्डा—जुना बिलासपुर में युवक की चाकू से हत्या, तीन स्थानीय युवकों के नाम आया सामने; शराबियों-असामाजिक तत्वों की मौजूदगी और कमजोर निगरानी पर उठे सवाल…
Uncategorized2026.01.30गांधी जी की पुण्यतिथि पर भी छलके जाम बिलासपुर में खुली रहीं शराब दुकानें, कांग्रेस का तंज ‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैय्या’, सवालों में सरकार की नीति-नीयत और राजस्व की मजबूरी…
Uncategorized2026.01.30अस्पताल में ऑपरेशन, बैंक में ट्रांजेक्शन एक ही शख्स की डबल ड्यूटी! मुंगेली में ओ टी अटेंडर और सेंट्रल बैंक नौकरी का खुलासा, बैंक मैनेजर भी संदेह के घेरे में, अब जांच से खुलेगा फर्जीवाड़े का पूरा खेल…
