Breaking
29 Jan 2026, Thu

लाखों के जुआ फड़ पर महज सवा लाख की जब्ती, भाजपा नेता-पुत्रों को छोड़ने और पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल…

बिलासपुर ,,, इसको कहते है! आ बला पकड़ गला, कोनी पुलिस ने सेमरताल में भाजपा नेता के खेत से जुआ पकड़ उल्टे फजीहत बुला ली! कोई कह रहा लाखो का जुआ था! पुलिस दाबी कर 1 लाख 13 हजार का बता रही, कोई कह रहा 3-4 भाजपा के बड़े नेता के बेटा और भाई थे!

उन्हें बचा लिया गया, पुलिस बता रही 17 जुआरी पकड़ाए है! रही-सही कसर थानेदारके खड़ूसपन टसल और कारगुजारी ने निकाल दी! जो पहले तो यह कहकर कुछ भी कहने से कतराते रहे कि उन्होंने डीएसपी को डिटेल भेज दिया है! उन्हें नही मालूम कौन भाजपा नेता के बेटे-भाई है!


और उससे भी संदेहजनक ये रहा कि दोपहर पकड़े गए जुआ फड़ की जानकारी देर रात तब ग्रुप में सार्वजनिक की गई जब मीडिया ने इसकी जानकारी मांगनी शुरू कर दी। और इससे भी संदेहजनक ये है कि पकफे गए जुआरियों की फोटो नही फोटो की एक कतरन डाली गई है। जिसमे उन जांबाज अफसरों और स्टाफ की तस्वीर तक नही जिन्होंने अपनी जान और वर्दी को जोखिम में डालकर इन जुआरियों को पकड़ा है। क्योकि आमतौर पर पुलिस फड़ और आरोपियों के मौके और थाने का फोटो डालती है।
सबको पता है कि पुलिस जुआ पकड़ती क्यो है, और फड़ से जब्ती के अनुपात और दर्शाने का पुलिस का अपना फार्मूला होता है।
कुल मिलाकर हर बार की तरह इस बार भी पुलिस पर लाखो के जुआ फड़ की सूचना पर महज 1 लाख 13 हजार की जब्ती दर्शाने, नेताओ और बड़े घरों के लोगो को बदनामी से बचाने मांडवाली कर उनका नाम हटाने, माहौल और माल बनाने के लिए खिंचे गए तस्वीरों में काट- छांट कर पूरी कार्रवाई की वही एक ही कटी फोटो डालने समेत अनेक तरह के सवाल उठाए जा रहे है।
ये बताये जा रहे जुआरी

इन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

  1. रामभजन साहू पिता अच्चा राम साहू उम्र 45 साल निवासी अशोक विहार सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  2. लाला राम साहू पिता हरिराम साहू उम्र 45 साल निवासी लिंगियाडीह सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  3. दुर्गेश मानिकपुरी पिता लक्ष्मण दास उम्र 37 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  4. डोमन राजपुत पिता तारूसिंह राजपुत उम्र 37 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  5. भागवत साहू पिता शंकर उम्र 42 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  6. बसंत राजपूत पिता बद्री सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  7. रामेश्वर वर्मा पिता रामदयाल उम्र 43 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  8. विनय शर्मा पिता स्व अजय शर्मा अर 34 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  9. मनोज सिंह पिता चत्तूर सिंह उम्र 38 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
  10. गणेश बर्मा पिता रतनलाल वर्मा उम्र 32 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  11. प्रतीक यादव पिता ब्रम्हाचंद यादव उम्र 32 साल निवासी रामायण चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  12. उत्तम देवागन पिता लखन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी चिंगराज पारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  13. लक्ष्मण साहू पिता सोनू लाल उम्र 28 साल निवासी चिंगराज पारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
  14. नीरज पिता राजेश्वर सोनी उम्र 35 साल निवासी जिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर
  15. अंकुश पिता महेश गुप्ता उम्र 45 साल निवासी चाटीडीह सरकण्डा जिला बिलासपुर
  16. विजेन्द्र मिश्रा पिता राममनोहर उम्र 39 साल निवासी अशोक नगर सरकण्डा धाना सरकण्डा जिला विलासपुर
  17. अनिवेश रजक पिता जय रजक उम्र 29 साल निवासी तेली पारा थाना कोतवाली जिला बिलासपुर


मैंने लिखापढ़ी कराने के बाद पूरी डिटेल डीएसपी को भेज दी है! कौन नेता का बेटा, भतीजा, भाई है! नही जानता 1 लाख 13 हजार का जुआ फड़ और 17 जुआरी पकड़े गए है! जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, आप डीएसपी से जानकारी ले लीजिए!
राहुल तिवारी टीआई कोनी थाना

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed