Breaking
29 Jan 2026, Thu

जगुआर गिरवी रख 10 लाख की जबरन वसूली, हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार, जमीन-चेक-स्टांप जब्त, अवैध उधारी नेटवर्क में महिलाओं की संलिप्तता उजागर, पुलिस ने पकड़ा बड़ा खेल

रायपुर,,, राजधानी रायपुर में अवैध वसूली के प्रकरण में शुभकामना वेंचर्स की संचालक भावना तोमर को गिरफ्तार किया गया! 15 लाख की जगुआर गिरवी रख 10 लाख की जबरन वसूली, जमीन-चेक-स्टांप जब्त। पुलिस ने महिला की संलिप्तता प्रमाणित पाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक  राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अवैध वसूली के प्रकरण में संलिप्त आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

थाना तेलीबांधा जिला रायपुर से अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्र क्रमांक पीएस/तेलीबांधा/राय/333-ए/2025 दिनांक 05.06.2025 प्राप्त हुआ है कि थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 332/2025 धारा 296,115(2),351(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता के फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर निवासी साईं विला भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला छत्तीसगढ़ की गिरफ्तारी हेतु उसके निवास स्थान पर दबीश दिए जाने पर आरोपी के परिजनों द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं करने पर क्षेत्राधिकारिता रखने वाले माननीया कुमारी सीमा कंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर से तलाशी वारंट प्राप्त कर दिनांक 03.06.2025 को तलाशी लिए जाने पर आरोपी फरार मिला लेकिन उसके निवास स्थल से जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेज,इकरारनामा स्टांप, कोरा स्टांप,हस्ताक्षर युक्त एवं भरा तथा कोरा चेक बरामद हुआ जिसे जप्त कर अगर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन थाना पुरानी बस्ती को प्राप्त हुई जिसके जांच क्रम में गवाहों का कथन लिया गया गवाह गण अपने कथन में बताएं कि रोहित तोमर, वीरेंद्र तोमर एवं उनके परिवारजन तथा अन्य साथियों के द्वारा लिए गए उधार के एवज में भरा चेक,कोरा चेक, कोरा स्टांप में हस्ताक्षर करवा कर सुरक्षा बतौर अपने पास रखते हुए ब्याज की राशि अधिकतम वसूल करने के लिए लगातार जान माल एवं जेल भेजने की धमकी देते हुए पैसा वसूल किया गया है एवं डरा धमकाकर औने पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराया गया है ब्याज की राशि वाले वे लोग कच्चे में लेते है और कुछ ब्याज राशि अपने कर्मचारी योगेश एवं अपने परिवार की महिलाएं शुभ्रा तोमर, नेहा तोमर, भावना तोमर एवं अन्य के अकाउंट में लेते हैं जांच पर आरोपीगण रोहित सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह तोमर,दिव्यांश तोमर व अन्य के विरुद्ध धारा 308(2),111 भारतीय न्याय संहिता धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋणियों संरक्षण अधिनियम का अपराध कारित किए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर फरार आरोपी रोहित सिंह की पत्नी श्रीमती भावना तोमर को पूछताछ हेतु थाना लाया जिससे पूछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरंडम लिया गया। आरोपीगण के साथ इनकी भी संलिप्तता होने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपिया को विधिवत दिनांक 15.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed