
बिलासपुर,,,, सामाजिक संगठन बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज दस्तावेजों की कथित जालसाजी और बैंक खाता खोलने को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है! मामले में समिति के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष पुहकल सिंह ठाकुर ने वर्तमान अध्यक्ष दारासिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है! पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है!
जानिए क्या है पूरा मामला ?
शिकायतकर्ता पुहकल सिंह ठाकुर के अनुसार उन्होंने वर्ष 2012 में बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज समिति का पंजीयन कराया था! पंजीयन क्रमांक 3738/12 है! जिसमें अध्यक्ष के रूप में पुहकल ठाकुर, महासचिव रोहन सिंह और कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह के हस्ताक्षर नियमावली के प्रत्येक पृष्ठ पर मौजूद हैं! यह दस्तावेज़ रायपुर के पंजीयक फर्म एवं सोसायटी कार्यालय में सुरक्षित है!
पुहकल ठाकुर का आरोप है! कि वर्तमान अध्यक्ष दारासिंह राजपूत ने समिति के पुराने पंजीयन दस्तावेजों में से उनके और अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर मिटाकर, फोटोकॉपी में अपने हस्ताक्षर जोड़ दिए और कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए! इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2021 में IDBI बैंक उस्लापुर शाखा में नया बैंक खाता खोला गया! जिसमें 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट में खाता नंबर का अंतिम चार अंक 2493 बताया गया है!
RTI से हुआ खुलासा, मूल दस्तावेज से हुआ छेड़छाड़…
पुहकल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पंजीयक कार्यालय रायपुर से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत 13 जून 2024 को संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए! दस्तावेजों के अवलोकन में उन्हें पता चला कि उनके हस्ताक्षर वाले मूल दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई है! साथ ही उन्होंने कूट रचना किए गए दस्तावेजों की प्रतियां भी पेश की हैं!
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करवलिया गया और इस मामले की जांच की जा रही है! जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई तय होगी! फिलहाल अभी मामला जांच में रख लिया गया!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
Uncategorized2026.01.28ब्रेक सड़क पर, एंट्री दुकान में! बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड पर कार बनी आफत, शीशा चकनाचूर, दुकानदार घायल, फिर चला लात-घूंसा—नाबालिग चालक और दबंगई ने मचाया शहर में कोहराम…
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
