
बिलासपुर,,, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ (ED) और CBI के कथित दुरुपयोग के विरोध में 22 जुलाई को बिलासपुर में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है! कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 से 2 बजे तक पेंड्रीडीह बाईपास पर आर्थिक नाकेबंदी करेंगे! जिससे बिलासपुर से रायपुर जाने वाले एकमात्र मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा! कांग्रेस ने आरोप लगाया है! कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को इसलिए गिरफ्तार किया गया! क्योंकि उन्होंने तमनार में जंगल कटाई का मुद्दा उठाया था! इस प्रदर्शन से पहले कांग्रेस ने यात्रियों को सलाह दी है! कि वे दो घंटे पहले या बाद में ही अपनी यात्रा करें!!!
क्यों हो रहा है प्रदर्शन?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस प्रदर्शन की जानकारी दी! उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आने के बाद से छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य और अब तमनार के जंगलों की कटाई शुरू हो गई है! स्थानीय लोगों के विरोध करने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है! श्रीवास्तव ने कहा कि जब भूपेश बघेल ने तमनार जाकर विधानसभा में यह मुद्दा उठाया, तो उनके बेटे को (ED) ने गिरफ्तार कर लिया! उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को अडानी समूह को सौंपने की योजना बना रही है! जिसके विरोध में यह नाकेबंदी की जा रही है!
कांग्रेस नेताओं के आरोप..
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि 22 जुलाई को सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन से कार्यकर्ताओं का काफिला पेंड्रीडीह बाईपास के लिए रवाना होगा! उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोकतंत्र का गला घोंट रही है! और विपक्ष के नेताओं को साजिश के तहत फंसा रही है!
यात्रियों को असुविधा..
यह नाकेबंदी पेंड्रीडीह बाईपास पर अशोक लीलैंड शोरूम के सामने होगी, जो रायपुर जाने का मुख्य मार्ग है! हालांकि, प्रदर्शन के दौरान स्कूल बसें और एंबुलेंस को जाने दिया जाएगा, लेकिन बाकी वाहनों के लिए रास्ता बंद रहेगा! कांग्रेस ने यात्रियों से अपील की है! कि वे असुविधा से बचने के लिए प्रदर्शन के दो घंटे पहले या बाद में ही यात्रा करें!
बैठक में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, पूर्व महापौर रामशरण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
