Breaking
28 Jan 2026, Wed

प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर घर-घर गूंजा “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं”, पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर श्रद्धालु उमड़े घाटों की ओर, शिवभक्ति में डूबा बिलासपुर…

बिलासपुर,,,, राष्ट्रीय संत महाराज प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण ने अलख जगा दी! सावन माह की महाशिवरात्रि पर बुधवार को उन्होंने सीहोर के कुबरेश्वर धाम से ऑनलाइन रुद्राभिषेक का आव्हान किया था!

उनके इस आव्हान का जबरदस्त असर हुआ लोगो ने घरों- घर सपरिवार भगवान भोलेशंकर के पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक और पूजन किया, घण्टे- घड़ियाल और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं की गूंज रही! पूजन के बाद लोग अरपा तट से लगे घाटो में विसर्जन के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे!


मीडिया की टीम ने बुधवार की रात जूना बिलासपुर पचरीघाट विसर्जन स्थल में पार्थिव शिवलिंग के विसर्जन के लिए पहुच रहे श्रद्धालुओं और माहौल को अपने कैमरे में कैद किया उत्सव सा माहौल दिखा श्रद्धा और उत्साह से भरे श्रद्धालुओं ने एक लोटा जल के आव्हान की महिमा से लेकर पुराने दिनों की यादें, लगातार आ रहे परिवर्तन, जागरण सब बताई आप खुद सुनिए वे क्या कह रहे…

बाइट,,, नीलू खटीक

श्रद्धालुओं में नाराजगी भी-
अव्यवस्था से भड़के एक श्रद्धालु ने हिंदुओ के पर्वो पर निगम प्रशासन द्वारा लगातार उदासीनता बरतने का आरोप लगाया! जब हमने उनसे बाइट लेना चाहे तो वे जल्दी में थे! बोले खुद देख लीजिए कि किस तरह पूरे चप्पल में मिट्टी कीचड़ लगा है! घाट की सफाई तो दूर यहां घाट के गेट और किनारे बोरे में मौत मिट्टी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है! सुबह उठते क्यो नही!

इतनी भक्ति, फिर क्यो गौ माता भटकती

ये भी आश्चर्य है! इतनी भक्ति फिर भी वो गौमाता सड़को पर भटक रही घायल हो रही, मर रही और उनसे टकराकर राहगीर भी घायल हो रहे मर रहे! क्या ऐसे गौ पालको पर कार्रवाई नही होनी चाहिए, पुलिस ने इसके लिए पहल कर दी है!!!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed