Breaking
27 Jan 2026, Tue

ब्रेकिंग… सीपत एनटीपीसी बना मौत का बॉयलर! मरम्मत के दौरान गिरा लोहे का ढांचा, 3 मजदूरों की गई जान, प्रबंधन ने छुपाई सच्चाई… सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही पर उठे बड़े सवाल…

बिलासपुर,,, देश के सबसे बड़े थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स में से एक, सीपत स्थित एनटीपीसी में आज दोपहर करीब 12 बजे बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया! बॉयलर नंबर-5 में मरम्मत कार्य के दौरान भारी भरकम लोहे के हिस्से गिरने से कम से कम 5 मजदूर चपेट में आ गए हैं! जिनमें से 3 मजदूर की मौत हो  गयी है! लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने सिर्फ एक मजदूर के मरने की पोस्ट की है! मजदूरों की स्थिति को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त शटडाउन के दौरान मरम्मत कार्य किया जा रहा था! इसी दौरान लोहे के भारी भरकम सामन ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था! तकनीकी गड़बड़ी के कारण चेन टूटने से भारी-भरकम लोहे का स्ट्रक्चर गिर पड़ा! जिससे नीचे कार्यरत मजदूर दब गए!
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के समय बॉयलर के अंदर करीब 10 से 15 मजदूर कार्यरत थे! कम से कम पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं! इनमें से 3 की मौत हो चुकी है! शेष मजदूरों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है! सभी मजदूर पोड़ी गांव के निवासी हैं!
हादसे के बाद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से सिर्फ एक मौत की पुष्टि की गई है! लेकिन स्थानीय सूत्र और मजदूर संगठन दावा कर रहे हैं! कि कई और की मौत हो चुकी है! घायल मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल और कुछ को निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है!

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल


भीषण हादसे ने एनटीपीसी की औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं! यह पहली बार नहीं है! जब सीपत एनटीपीसी में मरम्मत या संचालन के दौरान बड़ा हादसा हुआ तो मजदूर संगठनों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है!!!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed