
रायपुर,,,, राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान रायपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों, बदमाशों और अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक संदिग्धों और अपराधियों को हिरासत में लिया! इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और सख्ती के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे झांकी विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई!

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में पूरे शहर में पुलिस बल तैनात रहा! उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया था! कि झांकी विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए!

इस निर्देश के पालन में पुलिस ने 08-09 सितंबर की दरम्यानी रात को चल रही झांकी के दौरान 111 से अधिक बदमाशों, शरारती तत्वों और असामाजिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, चोरी और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की!

झांकी के दौरान अवैध रूप से चाकू, कैंची और अन्य हथियार लेकर घूम रहे 10 से अधिक लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया! आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन से अधिक चाकू और कैंचियां जप्त की गईं!

भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने अपने हाथों में भारी लोहे का कड़ा पहन रखा था! जिससे वे अन्य लोगों पर हमला कर रहे थे! पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 किलो वजनी कड़े जब्त किए और सख्त चेतावनी दी!

इसके साथ ही, थाना मौदहापारा क्षेत्र में एक आरोपी को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया! वहीं, 10 से अधिक नाबालिग संदिग्धों को पकड़कर उनके परिजनों को बुलाकर सख्त समझाइश दी गई और सुपुर्द कर दिया गया!

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है! कि आगामी त्यौहारों में भी इस तरह की सतर्कता और कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर की शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे!

Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26हाईटेक हुई पुलिसिंग की कमान, आईजी राम गोपाल गर्ग का सख्त संदेश, थानों में क्यूआर कोड से जनता देगी फीडबैक, ‘साइबर प्रहरी’ अभियान की शुरुआत, संगठित अपराध और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी कड़ी कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.26छुट्टी की घंटी बजते ही लाठी चली, सकरी आत्मानंद स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, स्कूल बना रणक्षेत्र, 11वीं के दो छात्र घायल, साजिशन बुलाए गए हमलावर, इलाके में दहशत और अभिभावकों में भारी नाराजगी…
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
