Breaking
26 Jan 2026, Mon

टंकी पर बोरी, बोरी में गांजा – 60 हजार की खेप लेकर खुलेआम घूम रहा था ‘दददु’, तखतपुर पुलिस ने किया धरदबोच…

बिलासपुर,,, तखतपुर पुलिस ने एक आरोपी से 5 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया है! जिसकी कुल कीमत 60000 रूपेय बताई जा रही है! पुलिस ने आरोपी से 01 नग मोबाईल एवं प्लेटिना मोटरसाइकल भी जप्त किया है!

मिली जानकारी के अनुसार 09.09.2025 को मुखबीर से तखतपुर पुलिस को सूचना मिली की सज्जन कुर्रे उर्फ दददू मोटर सायकल प्लेटीना क्रमांक CG 10 AT 3368 मे टंकी के उपर सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी मे गांजा रखा है! मुखबिर ने यह भी बताया कि आरोपी गांजा लेकर बेलसरी से मोढे की ओर जा रहा है! मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर पेट्रोलिंग पार्टी को मोढे मार्ग की ओर रवाना रवाना किया! इसके अलावा खुद भी मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर संदेही मोटर सायकल को रोककर एक आदमी को पकडा और पूछताछ की तो अपना नाम सज्जन कुर्रे उर्फ दददु पिता स्व दुर्जन कुर्रे उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड 41 बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया। जब गाड़ी की डिक्की के ऊपर रखे बोरी की तलाशी ली तो उसमें गांजा निकला। उसके कब्जे से 05 पैकेट मे 5 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया गया। घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल व 01 नग मोबाईल को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20B, 29, NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, उनि दिलाराम मनहर, आरक्षक अशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, ओंकार ठाकुर, रवी श्रीवास,हरिश यादव का विशेष योगदान रहा।


नाम आरोपी – सज्जन कुर्रे उर्फ दददु पिता स्व दुर्जन कुर्रे उम्र 21 वर्ष साकिन थाना तखतपुर
तखतपुर

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed