
बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है! जहां पर शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र अग्रसेन चौक में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नई थार गाड़ी सड़क में चल रही थी! और अचानक आग की लपटों में धू धू कर जल गई!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार कार आगे बढ़ रही थी! कि अचानक इंजन से धुआं उठा और कुछ ही सेकंड में आग भड़क उठी! आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई! कई लोगों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई!
अग्रसेन चौक, जो सामान्य दिनों में भी भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है! दीपावली की खरीदारी के कारण पहले से ही जाम की स्थिति में था! ऐसे में अचानक लगी इस आग ने पूरे चौक को थमने पर मजबूर कर दिया! दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि वाहन थार जीप थी! जो कुछ ही मिनटों में पूरी तरह खाक में तब्दील हो गई!
पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता….
घटना के बाद मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंचकर तत्काल स्थिति को अपने नियंत्रण में लेकर यातायात व्यवस्था को संभालते हुए रूट परिवर्तन किया गया! इसके बाद दमकल विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी गई, जिन्होंने आग पर काबू पाया!
हालांकि गाड़ी का नंबर और मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है! जबकि वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया!
बाजार में मचा हड़कंप…..
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया! और वही बाजार में दीपावली की खरीददारी करने आए लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय और दहशत बना हुआ था! पुलिस ने गाड़ी मालिक की तलाश शुरू कर दी है! और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं! इस हादसे से लोगों में दहशत फैल गई और करीब आधे घंटे तक बाजार की रौनक सन्नाटे में बदल गई!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
