Breaking
24 Jan 2026, Sat

बिलासपुरिहा नागलोक स्कैम-2! सिम्स में मौत का सौदा, सर्पदंश से लेकर एक्सीडेंट तक बना फर्जी खेल… चौकी प्रभारी पर वसूली के आरोप, दलाली सिंडिकेट ने मचा रखी है फजीहत पर फजीहत…

00 शासन को चुना लगाने वालों पर अब तक कोई एक्शन नही…?

00 दलाली की ऐसी पराकाष्ठा मरी का माल खाने वाले सिंडिकेट मचा रही फजीहत पर फजीहत

00  सिम्स चौकी प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप


बिलासपुर,,, सिम्स में मौत के नाम पर चल रहे दलाली के दो और नए मामले सामने आए है! दोनो मामलों की शिकायत केंद्रीय अपराध जांच ब्यूरो, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, डीजी,आईजी और एसएसपी से की गई है! जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा लेनदेन के गम्भीर आरोप तक लगाए गए है!



केस नंबर-1 👇👇

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम केरा निवासी 61 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पिता स्व. रामलाल श्रीवास ने आईजी से की गई अपनी शिकायत में सिम्स चौकी प्रभारी के खिलाफ अवैध वसूली का गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि गत 19 सितंबर 25 को सारंगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी के दुर्गेश पिता सेतराम टंडन की सिम्स अस्पताल में मौत हुई थी!

उसके शव का पोस्ट मार्टम सिम्स अस्पताल में ही कराया गया! जिसके मेमो में स्पष्ट रूप से सर्प दंश का उल्लेख होते हुए भी चौकी प्रभारी दौलाराम द्वारा पोस्ट मार्टम कराने व पी एम रिपोर्ट संबंधित थाने मे जल्द भेजने और पी एम रिपोर्ट देने खर्चा पानी के नाम पर 12 हजार रुपए की मांग की…!


सुरेंद्र ने बताया कि उसने गत 17 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी के कहने पर सिम्स के सायकल स्टैंड ठेकेदार दिनेश सिंह ठाकुर के मोबाइल नंबर 9589232041 पर फोन पे के जरिये 12 हजार रुपए भेजा!


जिसके ऑनलाइन भुगतान और उसके बाद रेट बढाकर 20 हजार रुपए मांगने पर वापस भेजे गए भुगतान का स्क्रीन शॉट भी उसने आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हुए मृतक दुर्गेश टंडन का पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिलवाने और मौत मिट्टी के नाम पर अवैध रूप से कमाई मांग कर पुलिस प्रशासन की छवि खराब करने वाले सिम्स चौकी प्रभारी श्री मरकाम के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है!


केस नंबर 2 👇👇

वही दूसरा मामला शराब पीकर गाड़ी चलाते खुद गिरकर घायल फ़िर मृत हुए ग्रामीण का दूसरी गाड़ी से एक्सीडेंट दर्शा फर्जीवाड़ा कर केस बनाने का है! ये आरोप भी सीधा-सीधा चौकी प्रभारी पर है!
कार्यालय जूना बिलासपुर के आर.टी.आई. कायकर्ता ने कोटा थाना प्रभारी, थाना प्रभारी सिविल लाईन, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, रायपुर (छ.ग.), छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस, चीफ जस्टिस उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली और केन्द्रीय अपराध जांच ब्यूरो के समक्ष की गई शिकायत में कहा है!

कि गत 19 अक्टूबर .2025 को सोनू जायसवाल अपने अन्य साथी के साथ अपने गृह ग्राम कोदयाहत (लोरमी) जा रहा था! मृतक सोमू जायसवाल ने अत्याधिक शराब पिया था! जिसके कारण वह कोटा में सी व्ही. रमन युनिवर्सिटी के सामने अपने साथी के साथ रोड पर गिरा और, अस्पताल में उसी दिन उसकी मौत हो गई! वही उसके साथी का महाराणा प्रताप चौक के पास एक निजी हास्पिटल में ईलाज चल रहा! दूसरे दिन 20 अक्टूबर को सिम्स में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया! आरोप है! कि घायल ने 19:अक्टूबर को ही पुलिस के समक्ष बताया था! कि मृतक सोमू के अत्याधिक शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण वे लोग गाड़ी से खुद गिरे किसी अन्य बाहन ने उन्हें ठोकर नहीं मारा है! आरोप है! कि ये सारा खेल सिविल लाईन सिम्स चौकी के पुलिस कर्मी ने कम्पाउण्डर तोताराम से मिलकर एक्सीडेंट क्लेम लेने के लिए खेला है! ये दर्शाया गया कि मृतक सोमू की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर से हुई है!
आरटीआई कार्यकर्ता का ये भी आरोप है! कि यहां सक्रिय रहने वाले एक क्लेम अधिवक्ता से मिलकर फिफ्टी- फिफ्टी में पूरा मामला सेट किया गया है! आरोप है! कि सिविल लाईन पुलिस, सिम्स चौकी पुलिस, तोताराम, पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टर, अधिवक्ता, गोनू जायसवाल, सोनु जायसवाल, निहोरा जायसवाल, राखी जायसवाल, अशोक जायसवाल ने झूठे क्लेम प्राप्त करने के लिए झूठा प्रकरण बनवा लालच में अपराधिक षड्यंत्र किया गया है! आरटीआई कार्यकर्ता ने इसकी तत्काल जांच करा जाकर षड्यंत्र में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर करने की मांग की है!

बताया ये है शामिल

आरटीआई कार्यकर्ता ने सिविल लाईन पुलिस,सिम्स चौकी पुलिस, सिम्स के कम्पाउंडर तोताराम, पोस्टमार्टम करने वाले सिम्स के डाक्टर, अशोक नगर के जे.एम.के कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक सोनु जायसवाल, अशोक नगर के च्वाईस सेण्टर संचालक मोनू जायसवाल, क्लेम अधिवक्ता निहोरा राम जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल राखी जायसवाल के इस खेल में शामिल होने का आरोप लगाया है…?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed