
बिलासपुर,,,, सरदार पटेल ने पूरी दृढ़ता के साथ राष्ट्रवादी चिंतन को आगे बढ़ाते हुए 562 रियासतों को एक कर आज का अखंड भारत दिया। उनके विचारों में देश का अंतिम पायदान का व्यक्ति और साधन संपन्न व्यक्ति सबको समान अवसर की भावना रही,

उन्होंने भारतीय प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए राष्ट्र की आवश्यकता की आधार पर एक सशक्त राष्ट्र के चिंतन को जमीनी हकीकत में तब्दील किया, उक्ताशय के विचार आज के वक्ताओं ने अनुराग विद्या मंदिर सभागार में दिया, इस विचार गोष्ठी में श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी जी ,विजय कौशिक जी ,त्रिलोक देशमुखजी , देवशरण दिल्लीवारजी , कृष्ण कुमार कौशिकजी ,रीखी राम कौशिक जी ,कमलेश पटेलजी , श्रीमती जानकी वर्मा, व श्रीमती सरिता वर्मा ने अपने विचार रखें कार्यक्रम के शुभारंभ माँ सरस्वती के गीत वंदना श्रीमती रागिनी कौशिक,वर्षा कौशिक,भावना कौशिक के द्वारा हुआ ।
छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के तत्वाधान में आयोजित पटेल जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत आज चकरभाठा में विचार गोष्ठी का शुभारंभ सरदार पटेल के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, जिसमें नींबू चम्मच दौड़ रस्सी कूद एवं कुर्सी दौड़ की मजेदार खेल से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,तत्पश्चात विचार गोष्ठी के माध्यम से सरदार पटेल की जीवनी और उनके राष्ट्रवादी चिंतन के साथ अखंड भारत की संकल्पना का स्मरण कियागया। उन्होंने कैसे विखंडित भारत को अखंड स्वरूप में परिणित किया, इस विषय पर समकालीन डिजिटल युग में हम अपने राष्ट्र व समाज के लिए क्या बेहतर दे सकते हैं ,इन विषयों पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए वक्ताओं ने विचार गोष्ठी में अपने विचार रखें।
आज नींबू चम्मच दौड़ रस्सी कूद वी कुर्सी दौड़ जैसे क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साक्षी ,चंचल ,आव्या कौशिक ,श्रुति कौशिक ,मन्नत वर्मा , समीक्षा वर्मा ,सिमर कौशिक ,श्रीमती सुमन सनाड्य ,श्रीमती दमयंती ,श्रीमती बृहस्पति ,श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती सत्या वर्मा ,अनीता कौशिक, ओम कौशिक, नीरज कौशिक, आदर्श वर्मा ,शौर्य कौशिक, व उमेश ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर मंचस्थ अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन मनोज सनाड्य तथा आभार प्रदर्शन अनुराग विद्या मंदिर की संस्था प्रमुख श्रीमती मंजुला कौशिक ने किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में नवनीत कौशिक ,सौरभ कौशिक,विपुल सनाड्य, विनोद लिमतरी, कु भावना, श्रीमती रागनी , तामेश्वर सनाड्य ,केशव वर्मा ,राजेश कौशिक ,उमेद कौशिक , दिनेश कौशिक, चंद्र मोहन,शिव शंकर,राजेश कौशिक,राजकुमार वर्मा , वंदना कौशिक ,अनामिका सनाड्य,रामकुमारी कौशिक रुशाली कौशिक स्मिता कौशिक,डॉ नवनीत कौशिक,ईश्वर कौशिक ,शिवकुमार,बनवारी सनाढ्य, घनश्याम कौशिक,गणेश कौशिक, सुनील कौशिक, महेश कौशिक, विनोद वर्मा ,रोहन कौशिक राहुल कौशिक ,विकास कौशिक ,नावेल पंकज, दिनेश, वरुण ,चंद्रप्रकाश, अमित कौशिक की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।समाज के सभी वर्ग के लोगों का सामूहिक प्रयास घर, परिवार ,समाज व राष्ट्र उत्थान के लिए सतत् चलते रहना चाहिए ,इसी भावनाओं के साथ आज का विचार गोष्ठी सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संयोजक चेतना मंच के कृष्ण कुमार कौशिक, और संतोष कौशिक प्रारंभ से ही पूरे सहयोग के साथ उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
