Breaking
23 Jan 2026, Fri

बैराज का काम बना बैराज की कहानी: सरकार बदल गई, मिट्टी के टीले वही—एप्रोच रोड गायब, लोग जान हथेली पर… आखिर अफसर सुस्त हैं या फंड का पूरा टोटा?

बिलासपुर,,, सरकारें आ जा रही पर प्रशासन का रवैया नही बदल रहा! विकास के कार्य महीने दो महीने नही सालो लेट लतीफ चल रहे, पब्लिक हलाकान है! पर न तो जनप्रतिनिधियों को चिंता है! न जिम्मेदार अफसरों को शहर में बारों माह जलभराव के दावे के साथ बनवाया गया दोनो बैराज आज तक अधूरा पड़ा है! खरतर जल संसाधन विभाग के अफसर ठेकेदार पर दबाव बना जुना बिलासपुर पचरीघाट- चाँटीडीह के बैराज का एप्रोच रोड तक नही बनवा पा रहे!जाम लगने और शॉर्टकट के चक्कर मे लोग जान-जोखिम में डालकर खतरनाक आधे अधूरे पगडंडी से आवागमन कर रहे जो किसी दिन किसी बड़े अनहोनी का कारण बन सकता है…?

इन तस्वीरों में आप खुद देखिये कैसे डाकू वाली फिल्म के बीहड़ो जैसे मिट्टी के खतरनाक टीले वाले सड़क और पगडंडी से कैसे अपनी जान को जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है…




न्यूज बास्केट की टीम ने शनिवार को इलाके के जनप्रतिनिधियों और आमजन से चर्चा कर लोगो से जानना चाहा कि इसको लेकर उनके मन मे क्या और कितना आक्रोश है…?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed